Khatu Shyam Mandir | Khatu Shyam Mandir Close

Last Updated:October 13, 2025, 01:51 IST
Khatu Shyam Mandir Close: खाटू श्याम जी मंदिर आज रात 10 बजे से लेकर कल शाम 6 बजे तक 20 घंटे के लिए बंद रहेगा. यह अस्थायी बंदी दीपावली की सफाई, सजावट और विद्युत व्यवस्था के कारण है. भक्तों से अनुरोध है कि वे दर्शन के लिए इस अवधि के बाद आएं.
ख़बरें फटाफट
सीकर. आज और कल बाबा श्याम अपने भक्तों को दर्शन नहीं देंगे. आम भक्तों के लिए करीब 20 घंटे के लिए विश्व प्रसिद्ध बाबा का मंदिर बंद रहने वाला है. श्री श्याम मंदिर कमेटी ने इसको लेकर सूचना जारी कर दी है. जारी सूचना के अनुसार दीपावली पर बाबा श्याम के मंदिर को भव्य तरीके से सजाया जाएगा. इस दिन बाबा का विशेष श्रृंगार भी किया जाएगा. मंदिर में रंग बिरंगी लाइट और रंग रोगन का कार्य किया जाएगा. इसके चलते आज रात से कल शाम तक विश्व प्रसिद्ध खाटूश्याम जी मंदिर बंद रहेगा.
श्री श्याम मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि हिंदू धर्म के सबसे बड़े पर्व दीपावली पर हर साल मंदिर की विशेष सजावट होती है. मंदिर के मंडप को भी मुख्य मेले की थीम पर सजाया जाता है. उन्होंने बताया विशेष साफ-सफाई एवं साज-सज्जा कार्य के कार्य के चलते भक्तों को और मंदिर की सफाई और सजावट करने वाले सेवकों को कोई दिक्कत नहीं आए इसलिए मंदिर बंद की घोषणा की गई है.
मंदिर बंद और खुलने की टाइमिंग श्री श्याम मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि मंदिर प्रशासन ने कपाट अस्थायी रूप से आम दर्शनार्थियों के लिए बंद रखने का निर्णय लिया है. मंदिर के कपाट आज रात्रि 10 बजे बंद होंगे, इसके बाद 13 अक्टूबर को शाम 6 बजे तक मंदिर भक्तों के लिए बंद रखा जाएगा. इसके बाद शाम 6 बजे के बाद संध्या आरती के समय फिर से भक्तों के लिए बाबा श्याम के मंदिर के कपाट खोले जाएंगे. ऐसे में मंदिर प्रशासन ने सभी श्याम भक्तों से अपील की है कि वे इस अवधि में दर्शन हेतु न आएं और निर्धारित समय के बाद ही दर्शन करने के लिए पधारें.
कौन हैं बाबा श्याम?हारे के सहारे बाबा श्याम को भगवान कृष्ण का अवतार माना जाता है. महाभारत युद्ध के दौरान भीम के पौत्र बर्बरीक कौरवों की तरफ से युद्ध में शामिल होने जा रहे थे. बर्बरीक के पास तीन ऐसी तीर थे, जो पूरे युद्ध को पलट सकते थे. ऐसी मान्यता है इसी को लेकर भगवान कृष्ण ब्राह्मण के रूप में आए और उनसे शीश दान में मांग लिया. बर्बरीक ने भी बिना संकोच किए भगवान कृष्ण को अपना शीश दान में दे दिया. बताया जाता है कि तब भगवान कृष्ण ने प्रसन्न होकर बर्बरीक को कहा- ”बर्बरीक तुम्हें कलियुग में श्याम के नाम से पूजा जाएगा. तुम्हें लोग मेरे नाम से पुकारेंगे और तुम अपने भक्तों के हारे का सहारा बनोगे”.
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica… और पढ़ें
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
October 13, 2025, 01:51 IST
homerajasthan
Khatu Shyam Mandir: मंदिर बंद! बाबा श्याम के दर्शन पर भक्तों की लगी रोक