R Madhavan के बेटे की हुई किरकिरी, वेदांत Porsche से सीख रहे ड्राइविंग, लोग बोले ‘भाई हम तो Maruti 800…’

मुंबई. आर. माधवन मनोरंजन की दुनिया का जाना पहचाना नाम हैं. उनके बेटे वेदांत भी पॉपुलर स्टार किड हैं. अक्सर उनके फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. हाल ही वेदांत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया है लेकिन इस बार वीडियो के कारण वेदांत की नेटीजंस ने क्लास लगा दी है. दरअसल, वेदांत वीडियो में बता रहे हैं कि वे ड्राइविंग सीख रहे हैं. यहां तक तो ठीक है लेकिन वे ड्राइविंग Porsche में सीख रहे हैं और इसी बात पर वे ट्रोल करने वालों के निशाने पर आ गए हैं.
आर माधवन के बेटे बेहतरीन स्विमर हैं और इसमें कई अवॉर्ड जीत चुके हैं. वेदांत को अक्सर सोशल मीडिया पर फैंस का प्यार भी मिलता रहता है. लेकिन इस बार जो वीडियो सामने आया है, उसने उनकी किरकिरी कर दी है. वेदांत इन दिनों ड्राइविंग लाइसेंस बनवा रहे हैं और इसके लिए वे अपना पहला एग्जाम पास कर चुके हैं. अब उनका ड्राइविंग टेस्ट होगा और इसी से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है.

Vedaant
कर लिया पहला एग्जाम पास
वेदांत का जो वीडियो सामने आया है, उसमें वे व्हाइट टीशर्ट और ब्लैक शॉर्ट में नजर आ रहे हैं. वे दुबई के एक ड्राइविंग स्कूल से अपना ड्राइविंग सीख रहे हैं. वीडियो में वे व्हाइट Porsche में बैठते नजर आ रहे हैं. वीडियो में वे कह रहे हैं, ‘हाय मैं वेदांत हूं और आज में मोटर ड्राइविंग सेंटर पर हूं. मैंने अपना थ्योरी एग्जाम पास कर लिया है और अब मैं अपने इंस्ट्रक्टर के साथ ड्राइविंग सीख रहा हूं. मैं इस अमेजिंग Porsche में हूं और अब अपने लाइसेंस को पाने का और इंतजार नहीं कर सकता.’
मैंने तो मारुति 800 से…
वेदांत के इस वीडियो में सबसे ज्यादा ध्यान अगर किसी बात पर जा रहा है तो वह है Porsche से ड्राइविंग सीखना. इसी बात पर लोगों ने वेदांत को ट्रोल करना शुरू कर दिया है. एक यूजर का कहना था, ‘ओह, आप Porsche से ड्राइविंग सीख रहे हैं. क्या मैं अकेला हूं जिसने मारुति से गाड़ी चलाना सीखा था.’ एक का कहना था, ‘मारुति 800 ने ये देखने के बाद सोशल मीडिया छोड़ दिया है.’ वहीं, कुछ को वेदांत का एक्सेंट भी समझ नहीं आया. एक ने पूछा ‘जूनियर मैडी के एक्सेंट को क्या हो गया?’
.
Tags: Maruti Alto 800, R Madhavan, Social Viral, South cinema
FIRST PUBLISHED : August 01, 2023, 12:51 IST