आधी रात हुआ ‘सर्जिकल स्ट्राइक’, आसमान से खूब छूटे बम-पटाखे, पड़ोसी देश ने नहीं, यहां छिड़ा युद्ध!

पड़ोसियों के बीच लड़ाई-झगड़े आपने कई बार देखे होंगे. पड़ोसियों में बहस होते हुए, गालियां देते हुए तो कई बार हाथापाई की स्थिति भी देखने को मिलती है. भारत में जब पड़ोसियों के बीच लड़ाइयां होती है तो पूरा मोहल्ला वहां जुट जाता है. कुछ ही ऐसे लोग होते हैं जो वाकई झगड़े को सुलझाने आते हैं. लेकिन ज्यादातर लोग मजे लेने के लिए ही जमा होते हैं.
बीते दिनों सोशल मीडिया पर पड़ोसियों के बीच हुए ऐसे झगड़े का वीडियो शेयर किया गया, जिसने सबको हैरान कर दिया. इस वीडियो में लड़ाई ने किसी देश के बीच चल रहे जंग का रुप ले लिया. पड़ोसियों की लड़ाई में खूब बम और रॉकेट चले. दो पड़ोसियों में से एक ने अपने पास मौजूद ड्रोन से बम-पटाखे चलाए. इसका वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर शेयर हुआ, वायरल हो गया.
इस कारण हुआ विवाद
सोशल मीडिया पर शेयर वीडियो को एक कॉलोनी में रिकॉर्ड किया गया. इसने ड्रोन से छूटते बम-पटाखे देखे गए. रात के समय ड्रोन ने पड़ोसी के घर खूब फायरिंग की. वायरल वीडियो में दी जानकारी के मुताबिक़, ये लड़ाई तब शुरू हुई,जब एक घर से तेज म्यूजिक की आवाज आई. जब उसके पड़ोसी ने आपत्ति जताई तब सामने वाले ने लड़ाई शुरू कर दी. इसके जवाब में शख्स ने अपने पास रखे ड्रोन से हमला कर दिया.
लोगों ने लिए मजे
वीडियो को मोहल्ले के ही एक शख्स ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. इसे अभी तक लाखों बार देखा जा चुका है. दो पड़ोसियों के बीच हुए इस अनोखे युद्ध को देखकर कई लोगों ने इसे सस्ता सर्जिकल स्ट्राइक बताया. एक ने लिखा कि ये तो दो देशों के बीच युद्ध जैसा नजर आ रहा है. वहीं एक ने लिखा कि लगता है कि पड़ोसी आर्मी वाला है. लोगों ने इस घटना के खूब मजे लिए. हालांकि, जब वीडियो की जांच की गई तो ये साल 2019 का निकला. इसे प्रैंक करने के तहत एक शख्स ने रिकॉर्ड किया था. इसका किसी युद्ध से या लड़ाई से लेना-देना नहीं है.
.
Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, Surgical Strike, Weird news
FIRST PUBLISHED : April 15, 2024, 10:54 IST