Entertainment
OTT का पॉपुलर एक्टर हुआ था स्टीरियोटाइप, फिल्मों में नहीं मिलते थे अच्छे रोल्स, फिर 1 सीरीज से पलटा पूरा खेल

05

अगर फिल्मों की बात करें तो दिव्येंदु ‘दिल्लीवाली जालिम गर्लफ्रेंड’, ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’, ‘2016: द एंड’, ‘बत्ती गुल मीटर चालू’, ‘कनपुरिये’, ‘थाई मसाज’ जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं. ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ के अलावा उनकी सभी फिल्मों का बॉक्स-ऑफिस पर एक सा हश्र हुआ था. (फोटो साभार-इंस्टाग्राम @divyenndu)