Rajasthan
rahul gandhi bharat jodo yatra congres | 80-90 वर्ष के बुजुर्ग लगातार कर रहे राहुल संग कदमताल, कम उम्र के नेताओं की बिगड़ती दिखी चाल
जयपुरPublished: Dec 15, 2022 01:55:54 pm
कांग्रेस के युवा नेताओं-कार्यकर्ताओं को मात देते दिखे उम्रदराज जोशीले बुजुर्ग
राहुल गांधी के साथ 80-90 साल से अधिक आयु के लोग भी कर रहे कदमताल

विकास जैन जयपुर। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जहां कई उम्रदराज राजनेता लगातार चलने में हांफ रहे हैं, वहीं 80 और 90 वर्ष से अधिक आयु के कुछ बुजुर्ग लगातार राहुल गांधी के साथ कदमताल कर रहे हैं। दर्जनों ऐसे लोग इस यात्रा में शामिल हैं, जो मीलों सफर राहुल के साथ तय करने के साथ ही दिन भर में उनसे भी अधिक पैदल चल रहे हैं।