सलमान की गुमनाम एक्ट्रेस, लंंबे समय बाद आईं कैमरे के सामने, ट्रोल हुई तो दिया मुंहतोड़ जवाब, बोलीं- ‘थैंक यू..’

नई दिल्ली. सलमान खान संग फिल्मों में काम करना हर नई-पुरानी एक्ट्रेस का ख्वाब होता है. कई एक्ट्रेसेज ने तो सलमान खान संग फिल्मों में कदम रखा, लेकिन इसके बावजूद वह इंडस्ट्री में कोई खास मुकाम हासिल नहीं कर पाईं. आयशा टाकिया भी बॉलीवुड का एक ऐसा ही नाम हैं. आयशा टाकिया ने सलमान खान संग फिल्म ‘वांटेड’ में काम किया था, लेकिन सलमान खान का साथ भी उनके डूबते करियर को सहारा नहीं दे पाया. बैक-टू-बैक फ्लॉप फिल्में देने के बाद आयशा टाकिया ने फिल्मों से किनारा कर लिया. हाल ही में एक लंबे अरसे बाद एक्ट्रेस कैमरे के सामने आईं और उनके लेटेस्ट लुक के चलते उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया गया.
हाल ही में पैपराजी ने आयशा टाकिया को अपने कैमरे में कैद कर लिया था जिसके बाद उनका लुक सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया था. एक्ट्रेस की लेटेस्ट फोटोज में उन्हें पहचान पाना काफी मुश्किल है. नेटिजेंस ने सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के लुक को काफी ट्रोल किया था और अब हाल ही में आयशा टाकिया ने एक पोस्ट शेयर कर ट्रोल को मुंहतोड़ जवाब दिया है.
‘वांटेड’ एक्ट्रेस अपने पोस्ट में लिखती हैं, ‘2 दिन पहले में जल्दबाजी में गोवा जा रही थी, मेरी फैमिली में मेडिकल इमरजेंसी थी. मेरी बहन अस्पताल में भर्ती थी. मुझे पैपराजी ने एयरपोर्ट पर रोक कर मेरी फोटोज खींची और अब ऐसा लगता है कि देश में मेरे लुक्स के अलावा कोई और मुद्दा ही नहीं बचा है’.
ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब देने के साथ ही आयशा टाकिया ने अपने फैंस और फॉलोर्स का आभार जताया है. वह लिखती हैं, ‘मैं अपने फैंस, फॉलोर्स और शुभचिंतकों का आभार जताना चाहती हूं. आप लोगों ने मुझे काफी प्यार और भरोसा दिया’.
.
Tags: Entertainment news., Salman khan
FIRST PUBLISHED : February 18, 2024, 20:53 IST