गर्मी से बेहाल हुई भैंस, इंसान की तरह चलाया हैंडपंप, जीभ से लपलपा कर पिया पानी, IPS भी हुए हैरान

आपने अक्ल बड़ी या भैंस कहावत काफी बार सुनी होगी. लोगों के मुताबिक़, भैंस एक मंदबुद्धि जानवर है. ये सिर्फ दिखने में बड़ा है लेकिन इसकी अक्ल काफी कम है. लेकिन आज हम आपको जो वीडियो दिखाने जा रहे हैं, उसे देखने के बाद आपकी ये सोच बदल जाएगी. अब भैंस पहले की तरह नहीं रह गए हैं. इस वीडियो में भैंस ने अपनी प्यास बुझाने के लिए जो दिमाग लगाया, वो तारीफ के काबिल है.
सोशल मीडिया पर इस मजेदार वीडियो को शेयर किया गया. इसमें कई भैंस एक चापानल के पास खड़े नजर आए. पहले तो उन्होने उसके आसपास गिरे पानी को पिया. लेकिन थोड़ी ही देर में कुछ ऐसा हुआ, जिसपर यकीन कर पाना मुश्किल है. थोड़ी देर बाद भैंस ने हैंडपंप चलाना शुरू कर दिया. फिर अपनी जीभ से पानी को लपककर पी लिया.
बन गए हैं समझदार
वायरल होते इस वीडियो ने लोगों को मानने पर मजबूर कर दिया कि भैंस बेवकूफ नहीं बल्कि बेहद समझदार होते हैं. बता दें कि धीरे-धीरे प्रदेश का पारा बढ़ते जा रहा है. गर्मियों में नदी-नाले सूखने की वजह से जानवरों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ता है. ऐसे में अगर भैंस इस तरह की समझदारी नहीं दिखाएंगे, तो उनके लिए प्यास बुझाना मुश्किल हो जाएगा. यानी अब अपनी प्यास बुझाने के लिए ये भैंस आत्मनिर्भर होते जा रहे हैं.
अब बताओ – “अक्ल बड़ी या भैंस”? pic.twitter.com/ee4bipnEGZ
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) November 19, 2021
लोगों ने लिए मजे
जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, ये वायरल हो गया. लोगों ने इसपर जमकर कमेंट करना शुरू किया. एक यूजर ने लिखा कि अब समझ आ गया कि अक्ल बड़ी है या भैंस. वीडियो को आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया. इस वीडियो को हजारों बार से ज्यादा देखा जा चुका है. लोग वीडियो देख हैरान भी हैं और उनकी हंसी भी नहीं रुक रही.
.
Tags: Ajab Gajab, Latest viral video, Shocking news, Weird news
FIRST PUBLISHED : April 10, 2024, 10:06 IST