JAIPUR DISCOM VIGILANCE CHECK OPERATION – 2 दिन में पकड़ी 3.15 करोड़ की बिजली चोरी

बिजली छीजत कम करने और बिजली चोरी पर रोक लगाने के लिए जयपुर डिस्काॅम (Jaipur Discom) में दो दिन का विशेष सतर्कता (Jaipur Discom Vigilance ) जांच अभियान (Vigilance Check Operation) चलाया गया। इस दौरान जयपुर डिस्कॉम ने दो दिन 3 करोड़ 15 लाख की बिजली चोरी (electricity theft) पकड़ी। इसके लिए डिस्कॉम ने विजिलेन्स और ओएण्डएम विंग के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से चैकिंग की गई।

2 दिन में पकड़ी 3.15 करोड़ की बिजली चोरी
— बिजली चोरी रोकने के लिए जयपुर डिस्काॅम का विशेष सतर्कता जांच अभियान
जयपुर। बिजली छीजत कम करने और बिजली चोरी पर रोक लगाने के लिए जयपुर डिस्काॅम (Jaipur Discom) में दो दिन का विशेष सतर्कता (Jaipur Discom Vigilance ) जांच अभियान (Vigilance Check Operation) चलाया गया। इस दौरान जयपुर डिस्कॉम ने दो दिन 3 करोड़ 15 लाख की बिजली चोरी (electricity theft) पकड़ी। इसके लिए डिस्कॉम ने विजिलेन्स और ओएण्डएम विंग के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से चैकिंग की गई।
जयपुर डिस्काॅम के प्रबन्ध निदेशक नवीन अरोड़ा ने बताया कि डिस्काॅम क्षेत्र में बिजली चोरी की प्रभावी रोकथाम व विद्युत छीजत को न्यूनतम स्तर पर लाने के उद्देश्य से उच्चतम छीजत वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर 13 व 14 नवम्बर को दो दिन का विशेष सतर्कता जांच अभियान चलाया गया। दो दिन में जांच में 1387 स्थानों पर बिजली चोरी और 82 स्थानों पर बिजली दुरुपयोग के मामले पकड़े गए है। पकड़े गए सभी मामलों में 3 करोड़ 15 लाख 5 हजार रुपए के राजस्व का
निर्धारण किया गया है। जुर्माना राशि जमा करवाने के लिए संबंधितों को नोटिस जारी किये गए है। निर्धारित समयावधि में जुर्माना राशि जमा नही करवाने पर दोषियों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही के लिए संबंधित विद्युत चोरी निरोधक पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाने की कार्रवाई की जाएगी।
विशेष अभियान में कहां कितने मामले पकड़े
वृत — बिजली चोरी के मामले — बिजली दुरुपयोग के मामले — जुर्माना
जयपुर नगर वृत — 177 — 68 — 38 लाख 4 हजार
जयपुर जिला वृत — 283 — एक — 78.05 लाख
अलवर वृत — 67 — 3 — 24.12 लाख
दौसा वृत — 100 — एक — 18.56 लाख
टोंक वृत — 126 — 3 — 25.52 लाख
भरतपुर वृत — 180 — 0 — 43.02 लाख
धौलपुर वृत — 63 — 0 — 12.63 लाख
सवाईमाधोपुर वृत — 105 — 0 — 20.04 लाख
बूंदी वृत — 123 — 6 — 24.05 लाख
झालावाड़ वृत — 163 — 0 — 30.28 लाख