मेहुल चोकसी बेल्जियम में, भारत वापसी की राह कठिन

Last Updated:March 23, 2025, 06:37 IST
Mehul Choksi News: पीएनबी घोटाले का आरोपी मेहुल चोकसी बेल्जियम में पत्नी प्रीति के साथ रह रहा है. उसने फर्जी दस्तावेजों से बेल्जियम की रेजिडेंसी ली. भारत ने प्रत्यर्पण की मांग की है, पर प्रक्रिया जटिल हो गई है.
मेहुल चोकसी फिलहाल बेल्जियम के एंटवर्प शहर में अपनी पत्नी प्रीति चोकसी के साथ रह रहा है.
हाइलाइट्स
मेहुल चोकसी बेल्जियम में पत्नी संग रह रहा है.भारत ने मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण की मांग की है.चोकसी ने फर्जी दस्तावेजों से बेल्जियम रेजिडेंसी ली.
पीएनबी घोटाले में वांछित और भारत से फरार भगोड़ा कारोबारी मेहुल चोकसी फिलहाल बेल्जियम के एंटवर्प शहर में अपनी पत्नी प्रीति चोकसी के साथ रह रहा है. यह शहर हीरा कारोबार के लिए दुनियाभर में मशहूर है. खबरों के मुताबिक, चोकसी ने 15 नवंबर 2023 को बेल्जियम की ‘F रेजिडेंसी कार्ड’ हासिल कर ली, जिससे उसकी भारत वापसी की कोशिशें और जटिल हो गई हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेहुल चोकसी की पत्नी प्रीति चोकसी बेल्जियम की नागरिक हैं, और उन्होंने ही उसे वहां की नागरिकता दिलाने में अहम भूमिका निभाई. चोकसी ने कथित रूप से इस रेजिडेंसी को पाने के लिए गलत और फर्जी दस्तावेज जमा किए, जिसमें झूठे दावे और फर्जी डिक्लेरेशन शामिल थे. इतना ही नहीं, उसने अपनी भारतीय और एंटीगुआ की नागरिकता को भी छुपाया.
भारत सरकार ने मांगी प्रत्यर्पण की अनुमतिभारतीय एजेंसियों ने बेल्जियम सरकार से मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण की मांग की है. लेकिन नई बेल्जियम रेजिडेंसी के कारण यह प्रक्रिया मुश्किल हो गई है. चोकसी अब यूरोप के कई देशों में बेरोकटोक यात्रा कर सकता है, जिससे भारत उसे वापस लाने के प्रयासों में बाधा आ रही है.
स्विट्जरलैंड जाने की बना रहा योजनामामले को और उलझाते हुए, चोकसी अब स्विट्जरलैंड जाने की योजना बना रहा है. उसने अपनी स्वास्थ्य समस्याओं को कारण बताते हुए हिर्सलैंडन क्लिनिक आराउ (Hirslanden Klinik Aarau) में इलाज की बात कही है. यह अस्पताल कैंसर के इलाज के लिए जाना जाता है, और माना जा रहा है कि चोकसी मानवीय आधार पर प्रत्यर्पण में देरी करवाने की कोशिश कर रहा है.
भारत सरकार ने भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित कियामेहुल चोकसी पर भारतीय बैंकिंग इतिहास के सबसे बड़े घोटालों में से एक, पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले में शामिल होने का आरोप है. चोकसी और उसके भतीजे नीरव मोदी पर 14,000 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी का आरोप है. भारत सरकार ने उसे भगोड़ा आर्थिक अपराधी (Fugitive Economic Offender – FEO) घोषित कर रखा है.
अब देखना होगा कि क्या बेल्जियम सरकार भारतीय एजेंसियों के अनुरोध पर कार्रवाई करती है, या मेहुल चोकसी स्विट्जरलैंड जाने में सफल हो जाता है. फिलहाल, उसकी भारत वापसी की राह कठिन होती दिख रही है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 23, 2025, 06:37 IST
homenation
हीरा मंडी में दिखा मेहुल चोकसी, पत्नी के सहारे काट रहा दिन, भारत ने डाला फंदा