पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ आज झुंझुनूं पूरी तरह रहा बंद, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग

Last Updated:April 26, 2025, 20:42 IST
झुंझुनूं में पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में शहर बंद रहा. गांधी चौक और मुख्य बाजार बंद रहे. इस दौरान नागरिकों ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की.X
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ आज झुंझुनूं पूरी तरह बंद रहा, ऑटोरिक्शा बंद र
हाइलाइट्स
झुंझुनूं में पहलगाम हमले के विरोध में बंदऑटो रिक्शा बंद रहने से लोगों को परेशानीआरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग
झुंझुनूं. आज जिले में आतंकवाद के खिलाफ भारी आक्रोश देखा गया. पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में आज झुंझुनूं शहर पूरी तरह से बंद रहा. विभिन्न सामाजिक संगठनों के आह्वान पर गांधी चौक सहित मुख्य बाजार और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे. बंद के दौरान ऑटो और चाय की दुकानें भी बंद रही.
आज सुबह से ही झुंझुनूं शहर के मुख्य बाजार गांधी चौक, एक नंबर रोड, तीन नंबर रोड, बस स्टैंड, खेमी शक्ति और पीपली चौक इलाके में सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद है. दुकानदारों ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में अपनी दुकानें बंद रखी और बंद को अपना समर्थन दिया.
ऑटो रिक्शा भी रहे गायबविभिन्न सामाजिक संगठनों के सदस्य और आम नागरिक सुबह से ही गांधी चौक पर एकत्रित हुए और उन्होंने आतंकी घटना के खिलाफ अपनी नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने सरकार से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. बंद के आह्वान के कारण शहर में चलने वाले ऑटो रिक्शा भी आज सड़कों पर नहीं दिखे.
आम लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने में काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा. झुंझुनूं नागरिक मंच के संयोजक उमाशंकर माहमिया ने बताया कि बंद के दौरान केवल पांच टैक्सियों का ही संचालन किया गया, जो आपातकालीन चिकित्सा सेवा के तहत निशुल्क सेवाएं प्रदान करती रही.
आरोपियों को सजा देने की मांगझुंझुनूं शहर के सभी समाजों के लोगों ने एकजुट होकर इस बंद को अपना समर्थन दिया, जो पहलगाम की घटना के प्रति उनकी गहरी संवेदना और विरोध को दर्शाता है. सुबह से ही शहर में बंद का व्यापक असर देखने को मिला. शहर में चलने वाले ऑटो चालकों ने भी लोगों से शांति बनाए रखने की.
बंद के दौरान ही विभिन्न संगठनों के लोगों के द्वारा रैली निकाल कर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम पर ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में पर्यटकों की करी गई निर्मम हत्या के आरोपियों को जल्द से जल्द कार्रवाई करने की अपील की.
Location :
Jhunjhunu,Jhunjhunu,Rajasthan
First Published :
April 26, 2025, 20:42 IST
homerajasthan
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ आज झुंझुनूं पूरी तरह रहा बंद, कर दी ये मांग