आमार सोनार बांग्ला… कांग्रेस नेता का छलका बांग्लादेश प्रेम, असम में मच गया नया बवाल, BJP हमलावर | Amar Sonar Bangla Congress leader love for Bangladesh spills out sparks new uproar in Assam BJP attacks

Last Updated:October 29, 2025, 07:55 IST
New controversy in Assam: असम के श्रीभूमि में कांग्रेस सेवादल की बैठक में बिधु भूषण दास द्वारा ‘आमार सोनार बांग्ला’ गाने के बाद नया विवाद खड़ा हो गया है. बीजेपी ने जांच की मांग की, जबकि कांग्रेस ने कहा है कि यह रवींद्र संगीत था, राष्ट्रगान नहीं.
ख़बरें फटाफट

Bangladesh national anthem at Congress function: असम के बराक वैली के श्रीभूमि में कांग्रेस सेवा दल की बैठक के मंच पर सोमवार को जो हुआ, उसने पूरे राजनीतिक गलियारों में भूचाल ला दिया है. दरअसल, कांग्रेस के एक स्थानीय नेता बिधु भूषण दास ने सभा की शुरुआत बांग्लादेश का राष्ट्रगान ‘आमार सोनार बांग्ला’ गीत से की. देखते ही देखते, बांग्लादेश का राष्ट्रगान गा रहे बिधु भूषण दास का वीडियो सोशल मीडिया में वायल हो गया.
वहीं, इस वीडियो के सामने आने के बाद बीजेपी ने इसे राजनीतिक मर्यादा में गंभीर चूक बताते हुए कार्रवाई की मांग कर दी है. वहीं, कांग्रेस सेवा दल की श्रीभूमि इकाई के अध्यक्ष रह चुके बिधु भूशण दास ने दावा किया है कि उन्होंने केवल रवींद्रनाथ टैगोर का रबींद्रसंगीत गाया था, न कि बांग्लादेश का राष्ट्रगान. मगर बीजेपी इसे राजनीतिक मर्यादा का उल्लंघन मान रही है और कांग्रेस नेता के खिलाफ आक्रामक तेवर में आ गई है.
असम के मंत्री ने कही कार्रवाई की बातअसम के मंत्री और बीजेपी नेता कृष्णेंदु पॉल ने तीखा हमला करते हुए कहा है कि कांग्रेस का सब कुछ उलटा है. उन्हें ये तक नहीं पता कि कब और क्या गाना है. मैं वीडियो देखने के बाद पुलिस से जांच की मांग करूंगा. वहीं, कांग्रेस ने आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया है. पार्टी ने पलटवार करते हुए कहा है कि बीजेपी सांस्कृतिक भावनाओं को राजनीतिक रंग दे रही है. दास ने सिर्फ रवींद्रनाथ टैगोर का रवींद्र संगीत गाया था.
कांग्रेस ने पटलवार में कही यह बातकांग्रेस के जिला मीडिया प्रमुख शहादत अहमद चौधरी ने कहा कि दास ने शुरू में ही कहा था कि वह टैगोर का गीत गाने वाले हैं. उन्होंने कहा कि ‘आमार सोनार बांग्ला’ गीत मुख्य रूप से टैगोर की रचना के रूप में जाना जाता है. बिधु भूषण दास हर स्वतंत्रता दिवस पर इंदिरा भवन में भारतीय तिरंगा फहराते हैं. उनके द्वारा इसे बांग्लादेश का राष्ट्रगान मानने का कोई सवाल ही नहीं उठता. यह बस अपनी मातृभाषा के प्रति प्रेम का इजहार था.
बीजेपी का कांग्रेस से सीधा सवालअसल में, बांग्लादेश की सीमा से सटे श्रीभूमि को पहले करीमगंज के नाम से जाना जाता था. इस इलाके में ज्यादातर लोग बांग्लाभाषी है. लेकिन बीजेपी ने प्रकरण पर सीधा सवाल करते हुए पूछा है कि क्या कांग्रेस नेता भारतीय राजनीति में अब विदेशी राष्ट्रगान से शुरुआत करेंगे?
Anoop Kumar MishraAssistant Editor
Anoop Kumar Mishra is associated with Digital for the last 6 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to …और पढ़ें
Anoop Kumar Mishra is associated with Digital for the last 6 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to … और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 29, 2025, 07:55 IST
homenation
कांग्रेस नेता का छलका बांग्लादेश प्रेम, असम में मच गया नया बवाल, BJP हमलावर



