Rajasthan
Rajasthan IMD weather forecast from 22 may rain dustorms Alert | Weather Forecast : 22 मई से फिर सक्रिय होगा नया पश्चिमी विक्षोभ, आंधी और बारिश का अलर्ट
जयपुरPublished: May 19, 2023 08:18:37 pm
Weather Forecast: पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होते ही राजस्थान में शुक्रवार से भीषण गर्मी शुरू हो गई। हवा में नमी बरकरार रहने से उमस का मौसम बन गया। लोग दिनभर पसीना-पसीना होते रहे।
Weather forecast : जयपुर। पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होते ही राजस्थान में शुक्रवार से भीषण गर्मी शुरू हो गई। हवा में नमी बरकरार रहने से उमस का मौसम बन गया। लोग दिनभर पसीना-पसीना होते रहे। जोधपुर में पारा 42 डिग्री, जैसलमेर में 43 और बाड़मेर में 44 डिग्री के समीप आ गया। तापमान में एक ही दिन में तीन से चार डिग्री की बढ़ोतरी ने लोगों को बेहाल सा कर दिया। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार और रविवार को भी तेज गर्मी रहेगी। वहीं 21 से 22 मई से एक नया आंधी, बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है।