Rajasthan

School Fees: लाखों में है जयपुर के स्कूल की फीस, सुनते ही चकरा जाएगा सिर, पिता ने बयां किया दर्द

नई दिल्ली (School Fees in Jaipur). इन दिनों स्कूलों की बढ़ती फीस से हर कोई परेशान है. कुछ साल पहले के फीस स्ट्रक्चर से तुलना करें तो किंडरगार्टन की फीस भी दोगुनी-तिगुनी हो चुकी है. हाल ही में राजस्थान की राजधानी जयपुर में रहने वाले एक शख्स ने किसी स्कूल के फीस स्ट्रक्चर की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है. यह क्लास 1 का फीस स्ट्रक्चर है और इसे देखकर मिडिल क्लास फैमिली का कोई भी शख्स हैरान रह जाएगा.

सभी पैरेंट्स अपने बच्चों को बेस्ट स्कूल में एडमिशन दिलवाने की कोशिश करते हैं. बच्चे की स्कूल फीस भरने के लिए वो अपनी जरूरतों का त्याग करने से भी पीछे नहीं हटते हैं. लेकिन इन दिनों अच्छे स्कूल में बच्चों को पढ़ा पाना किसी लग्जरी से कम नहीं माना जाता है. ज्यादातर अभिभावक घर के आस-पास अच्छे सरकारी स्कूल न होने की वजह से बच्चों का एडमिशन प्राइवेट स्कूल में करवाते हैं, जिसके लिए उन्हें काफी मोटी फीस चुकानी पड़ती है.

लाखों लोगों ने देखा पोस्टसोशल मीडिया पर क्लास 1 स्कूल फीस स्ट्रक्चर शेयर करने वाले शख्स का नाम ऋषभ जैन है. इनकी पोस्ट को अब तक 11 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं, करीब 10 हजार यूजर्स ने पोस्ट को लाइक किया है और 2.5 हजार ने रीपोस्ट. ऋषभ जैन ने अभी अपनी बेटी का एडमिशन इस स्कूल में करवाया नहीं है. वह अगले सेशन में एडमिशन की तैयारी के लिए अलग-अलग स्कूल्स की फीस कंपेयर कर रहे हैं और ज्यादातर स्कूलों का स्ट्रक्चर यही है.

Good education is a luxury – which middle class can not afford

My daughter will start Grade 1 next year, and this is the fee structure of one of the schools we are considering in our city. Note that other good schools also have similar fees.

– Registration Charges: ₹2,000-… pic.twitter.com/TvLql7mhOZ

— RJ – Rishabh Jain (@rishsamjain) November 17, 2024

सालाना 4 लाख से ज्यादा है क्लास 1 की फीसजयपुर के इस स्कूल की रजिस्ट्रेशन फीस 2000 रुपये है (Class 1 Fees in Jaipur School). इसकी एडमिशन फीस 40 हजार रुपये है (यह साल में 1 बार ही जमा करनी होती है). यहां की कॉशन फीस 5000 रुपये है, जो कि रिफंडेबल है. वहीं, इस स्कूल के क्लास 1 की एनुअल फीस 2,52,000 रुपये, बस का चार्ज 1,08,000 रुपये और बुक्स व यूनिफॉर्म का चार्ज 20 हजार रुपये है. इस हिसाब से कुल स्कूल फीस 4,27,000 रुपये सालाना बन रही है.

कम पड़ जाएगी 20 लाख की भी सैलरीइस शख्स ने सोशल मीडिया साइट एक्स (पहले ट्विटर) पर आगे लिखा कि बच्चों को शहर के किसी भी स्कूल में पढ़ाने के लिए 20 लाख रुपये पैकेज वाली नौकरी भी कम पड़ जाएगी (High Paying Jobs). ईएमआई, टैक्स, खाना-पीना, कपड़े, किराया भरने जैसे जरूरी खर्च पूरे करने के बाद स्कूल फीस जमा कर पाना आसान नहीं होता है. उसमें भी जिन घरों में 2 बच्चे हों तो सेविंग के बारे में सोच पाना भी मुश्किल हो जाता है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में स्कूल बंद, अब ऑनलाइन होगी पढ़ाई, काम आएंगे 10 खास टिप्स

Tags: Education news, Jaipur news, School education

FIRST PUBLISHED : November 18, 2024, 16:03 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj