Thanagazi Assembly Seat: थानागाजी में निर्दल प्रत्याशियों की होगी जंग या कांग्रेस और भाजपा के पक्ष में दिखेगा चुनावी समीकरण?

अलवर. थानागाजी विधानसभा सीट पर पिछले चुनाव में राजस्थान के दोनों बड़े सियासी दलों के उम्मीदवार चुनावी संघर्ष में पीछे छूट गए थे. इस सीट पर दो निर्दल प्रत्याशियों के बीच भिड़ंत हुई, जिसमें कांति प्रसाद भारी मतों से विजयी हुई थे.
2018 के चुनाव में स्वतंत्र प्रत्याशी कांति प्रसाद को 64 हजार से अधिक वोट प्राप्त हुए थे. वहीं स्वतंत्र उम्मीदवार हेम सिंह 34 हजार से कुछ अधिक वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे. कांति प्रसाद ने 29 हजार से अधिक वोटों से मुकाबले को जीता था.
2023 के बदले सियासी माहौल में अलवर जिले की थानागाजी विधानसभा सीट पर किस दल को जीत हासिल होती है, यह बड़ा सवाल है. यहां के मतदाता कांग्रेस या भाजपा में किसी एक को चुनते हैं या फिर किसी निर्दलीय प्रत्याशी को विधानसभा भेजते हैं, यह 3 दिसंबर को पता चलेगा.
.
Tags: Rajasthan Assembly Elections
FIRST PUBLISHED : December 3, 2023, 07:02 IST