Weather News: गलन भरी सर्दी ने छुडाई धूजणी, जनजीवन अस्त व्यस्त | Weather Update: Clear Weather, Winter Season, Western Disturbance

Weather News: जयपुर. पहाड़ी जगहों पर हो रही बर्फबारी राजस्थान के मौसम पर हावी हो रही है। बीते 72 घंटे में पारे में न्यूनतम सात से आठ डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा चुकी है।
जयपुर
Updated: January 12, 2022 10:45:55 am
Weather News: जयपुर. प्रदेशभर में पश्चिमी विक्षोभ के असर से जारी मावठ का दौर थम चुका है। इसके बावजूद पहाड़ी जगहों पर हो रही बर्फबारी राजस्थान के मौसम पर हावी हो रही है। बीते 72 घंटे में पारे में न्यूनतम सात से आठ डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा चुकी है।

Weather Update
वहीं बादलों की आवाजाही और शीतलहर के चलने से राजधानी जयपुर में फिर बुधवार सुबह से घना कोहरा छाया हुआ है। दृश्यता काफी कम होने से वाहन रेंग रेंगकर चले। इसके साथ ही इसका असर हवाईसेवाओं पर भी देखने को मिला। दिल्ली से जयपुर आने वाली उड़ान लगभग 20 मिनट कम दृश्यता होने के चलते एयरपोर्ट पर नहीं उतर सकी। एटीसी से क्लियरेंस मिलने के बाद 9.30 बजे उड़ान को उतरने की इजाजत मिली।
सुबह से चल रही बफीर्ली हवाओं के कारण ठंड का असर सभी जगहों पर तेज है। वहीं माउंट आबू में पारा माइनस चार डिग्री पर पहुंच गया। यहां खेत, कारों से लेकर पानी तक में बर्फ जम गई। इसके अलावा जयपुर के जोबनेर का पारा महज दो डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। वहीं शेखावाटी अंचल भी प्रदेश में ठंडा रहा। जयपुर, गंगानगर, अजमेर, सीकर, फतेहपुर, भीलवाड़ा, चूरू, पिलानी सहित अन्य जगहों पर घना कोहरा छाया रहा।
शुक्रवार से मौसम साफ होने के आसार
जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक आरएस शर्मा ने बताया कि आगामी 14 जनवरी तक प्रदेश में मौसम साफ धीरे—धीरे होने के आसार हैं। इस बीच उत्तरी राजस्थान के गंगानगर, हनुमानगढ़ के अलावा शेखावाटी क्षेत्र के अलावा जयपुर, अलवर एरिया में अगले दो-तीन दिन शीतलहर चल सकती है। तापमान में थोड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। हालांकि दिन के तापमान में बढ़ोतरी होगी। आज 10 जिलों में घने से अति घने कोहरे और शीतलहर का यलो अलर्ट दिया है। इनमें जयपुर अलवर, भरतपुर, झुंझुनू, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, दौसा, करौली, नागौर में कहीं कहीं पर घना कोहरा और शीत लहर चलने की संभावना है।
प्रमुख जगहों का पारा
प्रदेश में बीती रात को फतेहपुर का पारा 2.5, माउंटआबू का माइनस 4,चूरू का 3.4, टोंक का 5.9, जयपुर का 6.5, पिलानी का 6.5, सीकर का 5.5, भीलवाडा का 4.1, जोधपुर का 7, चूरू का 3.4, गंगानगर का 6.2,नागौर का 5.1, बारां में 4.6,गंगानगर में 6.2 डिग्री सेलिसयस पारा दर्ज किया गया।
अगली खबर