बॉलीवुड का सबसे कपटी विलेन, जिसकी बिल्लोरी आंखें ही डराने के लिए काफी थी

Last Updated:March 04, 2025, 15:55 IST
बिल्लोरी आंखों वाला ये खूंखार विलेन, जिसने पर्दे पर घूसखोर पुलिसवाले और दबंग गुंडे बनकर खौफ मचाया, असल जिंदगी में बेमौत मरा! आखिर क्या हुआ था उस रात? जानिए पूरी कहानी!
हाइलाइट्स
महावीर शाह 90 के दशक के खतरनाक विलेन थे.31 अगस्त 2000 को सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हुई.महावीर शाह की दमदार एक्टिंग आज भी याद की जाती है.
नई दिल्ली : बॉलीवुड में जहां हीरो को सबसे ज्यादा लाइमलाइट दी जाती है, वहीं कुछ ऐसे विलेन भी रहे हैं, जिन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में खौफ पैदा कर दिया. 90 के दशक के ऐसे ही एक जबरदस्त खलनायक थे महावीर शाह, जिनकी बिल्लोरी आंखें और खतरनाक अंदाज ने उन्हें सिनेमा का सबसे डरावना विलेन बना दिया.
महावीर शाह ने अपने करियर में कई यादगार रोल प्ले किए, लेकिन उनकी पहचान बनी बुरे पुलिस अधिकारी और निर्दयी गुंडे के रूप में. चाहे वो किसी ताकतवर गैंगस्टर के रोल में हों या फिर सिस्टम में बैठे एक बेईमान अफसर के रूप में, उन्होंने अपनी एक्टिंग से हर रोल में जान डाल दी. उनकी खौफनाक हंसी और शानदार डायलॉग्स ने उन्हें बॉलीवुड का खूंखार विलेन बना दिया.
बचपन से था एक्टिंग का शौक
महावीर शाह का जन्म 5 अप्रैल 1960 को मुंबई में हुआ था. उन्हें बचपन से ही एक्टिंग करने का शौक था और इसी जुनून ने उन्हें 1977 में फिल्म ‘अब क्या होगा’ से बॉलीवुड में एंट्री दिलाई. इस फिल्म में उन्होंने एक ड्राइवर का रोल प्ले किया था, लेकिन जल्द ही उनकी खतरनाक विलेन वाली छवि इंडस्ट्री में बनने लगी.
महावीर शाह ने इन फिल्मों में दिखाया खौफनाक जलवा- अंकुश (1986), दयावान (1988), तेजाब (1988), नरसिम्हा (1991), शोला और शबनम (1992), तिरंगा (1992), राजा बाबू (1994), कुली नंबर 1 (1995), जुड़वा (1997), बड़े मियां छोटे मियां (1998) और मेहंदी (1998). गंभीर और हास्य दोनों तरह की भूमिकाओं में उनकी एक्टिंग शानदार रही, जिससे उन्हें इंडस्ट्री में खास पहचान मिली.
Remembering noted film & television actor #Mahavir_Shah on his#Birth_Anniversary
He was one of the most recognisable faces of Hindi cinema in the ’80s and ’90s, we saw him mostly in a negative character . Some of his most notable films are Ankush, Dayawan etc.@ChitrapatP pic.twitter.com/lTqQW5axXl
— #चित्रपट (@ChitrapatP) April 5, 2024