Groom hired helicopter to bring bride, amazing wedding in Karauli, know whole story- दूल्हे के पिता को चुभी बात तो बारात में भेजा चॉपर, गरीब घर की बेटी को ले आया बिना दहेज हेलीकॉप्टर से – News18 हिंदी

राजस्थान. राजस्थान के करौली जिले में हुई शादी चर्चा का विषय बन गई है. जिले के कैमरी इलाके में दूल्हा अपनी दुल्हन को लेने हेलीकॉप्टर से गया. हेलीकॉप्टर से जाने के पीछे एक बड़ी वजह भी है. दूल्हे के पिता राधेश्याम अपने गांव की चौपाल में बैठे हुए थे. उस वक्त वहां मौजूद लोगों के बीच किसी की शादी को लेकर बात हो रही थी. इस दौरान किसी ने राधेश्याम को ताना मारा कि ‘तेरे लड़के की शादी पक्की हो गई है, तू भी उसकी बारात हेलिकॉप्टर से लेकर आना’. उन्हें यह बात दिल पर लग गई. उन्होंने उसी वक्त तय किया कि बेटे की बारात हेलीकॉप्टर से ही जाएगी.
गौरतलब है कि उसके बाद राधेश्याम ने 6 लाख रुपए में हेलिकॉप्टर बुक कर लिया. साथ ही, लग्जरी कारों का काफिला दुल्हन के द्वार तक पहुंचा दिया. शनिवार को करौली से दूल्हा हेलिकॉप्टर से भरतपुर पहुंचा और दुल्हन को लेकर लौटा. बता दें, राधेश्याम करौली में ठेकेदारी का काम करते हैं. दूल्हा बिजेंद्र 8वीं पास है. वह अपने पिता के व्यापार में भी मदद करता है.
हेलीकॉप्टर देखने उमड़ पड़ा गांव
दुल्हन तीसरी कक्षा तक पढ़ी है. दुल्हन का परिवार बेहद गरीब है. हेलिकॉप्टर से दुल्हन लेने पहुंचे दूल्हा पक्ष ने दहेज नहीं लिया है. जब दूल्हा अपनी दुल्हन को लेने के लिए उसके गांव पहुंचा तो पूरा गांव हेलिकॉप्टर को देखने के लिए उमड़ पड़ा था. मौके पर पुलिस का जाब्ता लगाया गया था. शादी में बाराती भी लग्जरी से गाड़ियों से गए थे. दूल्हा 12 बजे दुल्हन को लेने गांव पहुंचा और 4 बजे बारात लेकर वापस लौटा. (Input- Deepak Puri)
आपके शहर से (करौली)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Karauli news, Rajasthan news