Rajasthan PTET के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, इस Direct Link से करें आवेदन, जानें यहां योग्यता, एग्जाम पैटर्न

Last Updated:March 07, 2025, 09:28 IST
Rajasthan PTET 2025 Registration: राजस्थान पीटीईटी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. उम्मीदवार जो भी इसके लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं, वे सीधे इस लिंक ptetvmoukota2025.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं.
Rajasthan PTET 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.
Rajasthan PTET 2025 Registration: वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU), कोटा ने राजस्थान प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट (PTET) 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो भी इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे राजस्थान पीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ptetvmoukota2025.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आवेदन 5 मार्च से 7 अप्रैल तक कर सकते हैं.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://ptetvmoukota2025.in/pTet2025 के माध्यम से भी राजस्थान पीटीईटी 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी अप्लाई कर सकते हैं. उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले योग्यता मानदंड और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जानना आवश्यक है. इसलिए इसके बारे में नीचे विस्तार से पढ़ सकते हैं.
राजस्थान पीटीईटी 2025 के लिए आवेदन करने की योग्यतादो वर्षीय B.Ed कार्यक्रम के लिए: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट की डिग्री न्यूनतम 50% अंकों के साथ अनिवार्य है.एससी, एसटी, ओबीसी, एमबीसी, दिव्यांग, विधवा और तलाकशुदा महिला श्रेणियों के लिए न्यूनतम 45% अंक आवश्यक है.चार वर्षीय बीए बीएड/बीएससी बीएड कार्यक्रम के लिए: उम्मीदवार को न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10+2 परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है.आरक्षित वर्ग के लिए यह न्यूनतम अंक 45% है.
राजस्थान पीटीईटी 2025 के लिए आवेदन शुल्कराजस्थान के उम्मीदवारों के लिए शुल्क: 500 रुपयेसाइंस स्ट्रीम के उम्मीदवारों के लिए (4 वर्षीय B.A B.Ed और B.Sc B.Ed): 1000 रुपये
राजस्थान पीटीईटी 2025 के लिए ऐसे करें आवेदनRajasthan PTET की आधिकारिक वेबसाइट ptetvmoukota2025.in पर जाएं.इच्छित पाठ्यक्रम (चार वर्षीय BA B.Ed/B.Sc B.Ed या दो वर्षीय B.Ed) के लिंक पर क्लिक करें.नया पेज खुलने पर ‘आवेदन फॉर्म भरें’ विकल्प पर क्लिक करें.आवश्यक विवरण भरकर आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.‘भुगतान करें’ विकल्प पर क्लिक करें और आवेदन शुल्क जमा करें.सफल भुगतान के बाद पंजीकरण संख्या स्क्रीन पर दिखाई देगी.
राजस्थान पीटीईटी के लिए एग्जाम पैटर्नPTET 2025 परीक्षा में दो पेपर होंगे:PTET 1 – कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए हैं.PTET 2 – कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षक बनने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए है.प्रत्येक पेपर में 150 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे.प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा.न्यूनतम 60% अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को उत्तीर्ण माना जाएगा.प्राथमिक और उच्च प्राथमिक कक्षा के शिक्षकों के लिए विषय-विशेष परीक्षा आयोजित की जाएगी.
ये भी पढ़ें…UP Board के आठवें दिन 26,86,708 छात्र होंगे शामिल, दो पाली में होगी परीक्षा, पहले शिफ्ट में है ये पेपरBank Of Baroda में नौकरी की भरमार, ग्रेजुएट के लिए है बेहतरीन अवसर, बढ़िया है मंथली सैलरी
First Published :
March 07, 2025, 09:28 IST
homecareer
Rajasthan PTET के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, इस Direct Link से करें आवेदन