Entertainment

‘थामा’ से पहले OTT पर देखिए आयुष्मान खुराना की 7 धांसू फिल्में, तीसरी मूवी है मास्टरपीस, जीते थे 35 अवॉर्ड

Last Updated:October 19, 2025, 10:06 IST

बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘थामा’ 21 अक्टूबर को थिएटर्स में दस्तक देने के लिए तैयार है. इससे पहले उन्होंने कई धांसू फिल्मों में काम किया है, जिनका आप अलग-अलग ओटीटी पर लुत्फ उठा सकते हैं. यह पर देखिए पूरी लिस्ट.Ayushmann Khurana, thamma movie, Ayushmann Khurana films on ott, dream girl 2, bala, article 15, आयुष्मान खुराना, आयुष्मान खुराना फिल्में, अंधाधुन, ड्रीम गर्ल 2, आर्टिकल 15

<strong>नई दिल्ली.</strong> आयुष्मान खुराना ने करियर में हमेशा हटकर फिल्में की हैं. अलग-अलग तरह के किरदारों को निभाकर उन्होंने बॉलीवुड में अपनी एक खास जगह बनाई है. अब दिवाली पर उनकी हॉरर कॉमेडी फिल्म थामा रिलीज के लिए तैयार है. अगर आप आयुष्मान खुराना के फैन हैं, तो आपको उनकी इन 7 फिल्मों को जरूर देखना चाहिए.

Ayushmann Khurana, thamma movie, Ayushmann Khurana films on ott, dream girl 2, bala, article 15, आयुष्मान खुराना, आयुष्मान खुराना फिल्में, अंधाधुन, ड्रीम गर्ल 2, आर्टिकल 15

ड्रीम गर्ल 2: कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म में आयुष्मान खुराना ने करम की भूमिका निभाई, जो जिंदगी की उथल-पुथल से निपटने के लिए मजेदार अंदाज में पूजा का रूप धारण करता है. इस सीक्वल में कॉमेडी का स्तर और भी बढ़ जाता है और आयुष्मान की शानदार कॉमिक टाइमिंग देखने को मिलती है. इस मूवी को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. (फोटो साभार: IMDb)

Ayushmann Khurana, thamma movie, Ayushmann Khurana films on ott, dream girl 2, bala, article 15, आयुष्मान खुराना, आयुष्मान खुराना फिल्में, अंधाधुन, ड्रीम गर्ल 2, आर्टिकल 15

आर्टिकल 15: आयुष्मान खुराना की यह एक दमदार सोशल ड्रामा फिल्म है, जिसमें उन्होंने पुलिस अधिकारी का रोल निभाया था. इस मूवी में वह ग्रामीण क्षेत्रों में जातिगत अपराधों की जांच करते है और फिर चौंकाने वाल खुलासा होता है. यह उनकी सबसे अधिक सराही गई भूमिकाओं में से एक है. ‘आर्टिकल 15’ मूवी नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल है. (फोटो साभार: IMDb)

Ayushmann Khurana, thamma movie, Ayushmann Khurana films on ott, dream girl 2, bala, article 15, आयुष्मान खुराना, आयुष्मान खुराना फिल्में, अंधाधुन, ड्रीम गर्ल 2, आर्टिकल 15

अंधाधुन: यह एक मर्डर मिस्ट्री फिल्म है, जिसमें सस्पेंस और डार्क ह्यूमर का जबरदस्त तड़का लगा है. इसमें आयुष्मान खुराना ने ऐसे लड़के का रोल निभाया था, जो एक मर्डर मिस्ट्री में उलझ जाता है. फिल्म का क्लाइमैक्स दमदार है और इस मूवी ने 35 अवॉर्ड जीते थे. ‘अंधाधुन’ आयुष्मान की बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट में टॉप पर है, जिसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. (फोटो साभार: IMDb)

Ayushmann Khurana, thamma movie, Ayushmann Khurana films on ott, dream girl 2, bala, article 15, आयुष्मान खुराना, आयुष्मान खुराना फिल्में, अंधाधुन, ड्रीम गर्ल 2, आर्टिकल 15

बाला: कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म में आयुष्मान खुराना एक ऐसे युवा की भूमिका में नजर आते हैं, जो समय से पहले गंजेपन की समस्या से जूझ रहा है. यह फिल्म इंसान की असली सुंदरता और आत्मसम्मान जैसे मुद्दों को बयां करती है. आयुष्मान खुराना की ‘बाला’ जियो हॉटस्टार पर मौजूद है. (फोटो साभार: IMDb)

Ayushmann Khurana, thamma movie, Ayushmann Khurana films on ott, dream girl 2, bala, article 15, आयुष्मान खुराना, आयुष्मान खुराना फिल्में, अंधाधुन, ड्रीम गर्ल 2, आर्टिकल 15

विक्की डोनर: इस फिल्म से आयुष्मान खुराना ने बॉलीवुड में कदम रखा था. इसमें वह एक स्पर्म डोनर के रोल में नजर आए थे और इसी फिल्म की कामयाबी की वजह से वह स्टार बन गए थे. आयुष्मान खुराना की ‘विक्की डोनर’ को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर देख सकते हैं. (फोटो साभार: IMDb)

Ayushmann Khurana, thamma movie, Ayushmann Khurana films on ott, dream girl 2, bala, article 15, आयुष्मान खुराना, आयुष्मान खुराना फिल्में, अंधाधुन, ड्रीम गर्ल 2, आर्टिकल 15

शुभ मंगल ज्यादा सावधान: आयुष्मान खुराना की यह फिल्म रिलीज के बाद बहुत पसंद की गई. इसकी कहानी ने दर्शकों को दिलों को जीत लिया था. ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ में जितेंद्र कुमार भी लीड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म का आप अमेजन प्राइम वीडियो पर लुत्फ उठा सकते हैं. (फोटो साभार: IMDb)

Ayushmann Khurana, thamma movie, Ayushmann Khurana films on ott, dream girl 2, bala, article 15, आयुष्मान खुराना, आयुष्मान खुराना फिल्में, अंधाधुन, ड्रीम गर्ल 2, आर्टिकल 15

एन एक्शन हीरो: आयुष्मान खुराना की ‘एन एक्शन हीरो’ एक्शन थ्रिलर फिल्म है. इसमें वह फिल्म स्टार की भूमिका में नजर आए थे, जो एक खतरनाक स्थिति में फंस जाता है. इसमें जयदीप अहलावत भी नजर दमदार रोल में दिखते हैं. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. (फोटो साभार: IMDb)

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :

October 19, 2025, 10:06 IST

homeentertainment

OTT पर देखिए आयुष्मान की 7 फिल्में, तीसरी है मास्टरपीस, जीते थे 35 अवॉर्ड

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj