Jodhpur News : रेलवे स्टेशन के नए मॉडल को देखने पहुंचे बच्चे, दी जाएंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं
रिपोर्ट – मुकुल परिहार
जोधपुर. जोधपुर का रेलवे स्टेशन का नया भवन जल्द ही 470 करोड़ से भी अधिक की लागत से बनकर तैयार होगा. जहां इन दिनों रेलवे स्टेशन के उस नवीन भवन के मॉडल को देखने के लिए शहरवासियों में भी उत्साह देखा जा रहा है. इस नवीन भवन के मॉडल को देखने के लिए स्कूली बच्चों में भी अच्छा क्रेज है.
रेलवे द्वारा इस मॉडल को फिलहाल जोधपुर रेलवे स्टेशन पर रखवाया गया है. जहां स्कूली बच्चे भी इसको देखकर अचंभित हो रहे उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर की महिला कल्याण समिति द्वारा जोधपुर स्टेशन पर लगे स्टेशन री- डेवलपमेंट मॉडल को स्कूल बच्चों ने निहारा, जिसमें स्कूली बच्चों में मॉडल को देखने में उत्साह और जिज्ञासा माहौल रहा. दरअसल रेलवे द्वारा स्टेशनों को भविष्य की दूरगामी योजना को ध्यान में रखकर स्टेशनों का विकास किया जा रहा है.
आपके शहर से (जोधपुर)
यहां पर विभिन्न तरह की सुविधाएं भी विकसित की जा रही है. इससे यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाएं स्टेशन पर उपलब्ध हो और स्टेशनों को सिटी सेन्टर के रूप में विकसित किया जा रहा है. जोधपुर स्टेशन के इस नए भवन के मॉडल में भी उन सभी सुविधाओं को प्रदर्शित किया गया है जो भविष्य को देखते हुए इसमें सम्मिलित की गई हैं.
जोधपुर रेलवे स्टेशन की विशेषताएं इसको विश्व स्तरीय पहचान दिलाएंगी. इस मॉडल को देखने के लिये स्टेशन पर आवागमन करने वाले यात्रियों के साथ-साथ आमजन में भी उत्साह है. जोधपुर में स्थित शैक्षणिक संस्थाएं भी जोधपुर स्टेशन के मॉडल के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी प्रदान करने में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं.
यह कहना है इनका
जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय का कहना है कि रेलवे स्टेशन पर विश्व स्तरीय सुविधा मिले इसके लिए रिडवलपमेंट कार्य शीघ्र आरंभ होगा. जिसका भविष्यगामी स्टेशन का मॉडल प्रदर्शित किया गया है. इस मॉडल के माध्यम से रि-डेवलपमेंट के पश्चात स्टेशन बिल्डिंग, स्टेशन पर प्रदान की जाने वाली यात्री सुविधाओं, पार्किंग की व्यवस्था, स्टेशन पर पिक एण्ड ड्रॉप मार्ग, कॉनकार्स एरिया, स्टेशन बिल्डिंग की डिजायन एवं स्पेस यूटिलाइजेशन की जानकारी को प्रदर्शित किया गया है.
ज्ञानोदय स्कूल के छात्रों ने निहारा मॉडल
जोधपुर रेलवे स्टेशन के इस नए भवन के मॉडल को देखने के लिए ज्ञानोदय इंग्लिश मीडियम स्कूल के लगभग 40 से अधिक विद्यार्थियों ने जोधपुर स्टेशन के मॉडल का अवलोकन किया इस दौरान स्कूल के विद्यार्थियों में खासा उत्साह था तथा उनमें भविष्य में बनने वाले स्टेशन के प्रति बहुत जिज्ञासा थी, स्कूली बच्चों को रेलवे की ओर एसएससी/कंट्रक्शन दिलीप पवार ने विस्तार से समझाया और रेलवे की कार्यप्रणाली के बारे में भी संक्षिप्त में बताया.
रेलवे ने बनाई योजना
रेलवे द्वारा चरणबद्ध तरीके से अन्य स्कूलों/कॉलेजों के विद्यार्थियों को स्टेशनों पर रि-डेवलपमेंट कार्यों के बारे में जानकारी प्रदान करने की योजना बनाई गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jodhpur News, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : January 18, 2023, 20:31 IST