दो दिन चली बहस बेकार गई, 30 करोड़ ठगी मामले में भट्ट दंपति को कोर्ट से नहीं मिली राहत

Last Updated:December 20, 2025, 01:41 IST
Film Director Vikram Bhatt Case : विक्रम भट्ट और श्वेतांबरी भट्ट की 30 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में ट्रायल कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज की, दोनों उदयपुर सेंट्रल जेल में बंद हैं, अगली सुनवाई डीजे कोर्ट में होगी. इस मामले को लेकर उदयपुर की ट्रायल कोर्ट में लगातार दो दिन तक बहस चली. बचाव पक्ष की ओर से यह दलील दी गई कि आरोपों की जांच अभी जारी है और जमानत दी जा सकती है, लेकिन अभियोजन पक्ष ने मामले की गंभीरता और भारी रकम की धोखाधड़ी का हवाला देते हुए जमानत का विरोध किया.
ख़बरें फटाफट
विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी श्वेतांबरी सोनी को उदयपुर सेंट्रल जेल में भेज गिया गया है. फोटो साभार-ANI
कमल दखनी/उदयपुर. उदयपुर से सामने आई एक बड़ी और चर्चित खबर ने फिल्म इंडस्ट्री से लेकर कानूनी हलकों तक हलचल मचा दी है. मशहूर फिल्म निर्माता विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी श्वेतांबरी भट्ट को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है. 30 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के गंभीर मामले में ट्रायल कोर्ट ने दोनों की जमानत याचिकाएं खारिज कर दी हैं. पिछले दो दिनों से अदालत में जमानत को लेकर लगातार बहस चल रही थी, लेकिन न्यायालय ने सभी दलीलों को सुनने के बाद जमानत देने से इनकार कर दिया. इस फैसले के बाद फिलहाल भट्ट दंपत्ति को उदयपुर सेंट्रल जेल में ही रहना होगा.
इस मामले को लेकर उदयपुर की ट्रायल कोर्ट में लगातार दो दिन तक बहस चली. बचाव पक्ष की ओर से यह दलील दी गई कि आरोपों की जांच अभी जारी है और जमानत दी जा सकती है, लेकिन अभियोजन पक्ष ने मामले की गंभीरता और भारी रकम की धोखाधड़ी का हवाला देते हुए जमानत का विरोध किया. अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद यह स्पष्ट किया कि आरोप प्रथम दृष्टया गंभीर प्रकृति के हैं, ऐसे में जमानत देना उचित नहीं होगा.
ट्रायल कोर्ट ने फैसले में क्या कहान्यायालय ने फिल्म निर्माता विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी श्वेतांबरी भट्ट की जमानत याचिकाओं को खारिज करते हुए यह माना कि मामला आर्थिक अपराध से जुड़ा है और इसमें करीब 30 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं. अदालत ने यह भी माना कि इस स्तर पर जमानत देने से जांच प्रभावित हो सकती है. इसी आधार पर ट्रायल कोर्ट ने दोनों की जमानत याचिका नामंजूर कर दी.
अब आगे क्या करेंगे भट्ट दंपत्तिट्रायल कोर्ट से राहत नहीं मिलने के बाद भट्ट दंपत्ति के वकील ने तुरंत जिला एवं सत्र न्यायालय यानी डीजे कोर्ट में जमानत के लिए नई याचिका दाखिल कर दी है. जानकारी के अनुसार अब इस मामले में कल डीजे कोर्ट में जमानत याचिका पर बहस होगी. बचाव पक्ष को उम्मीद है कि उच्च अदालत में उन्हें राहत मिल सकती है, जबकि अभियोजन पक्ष वहां भी जमानत का विरोध करने की तैयारी में है.
किस जेल में बंद हैं डायरेक्टर भट्टजमानत याचिका खारिज होने के बाद फिलहाल विक्रम भट्ट और श्वेतांबरी भट्ट उदयपुर सेंट्रल जेल में ही बंद हैं. जेल प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं. बताया जा रहा है कि दोनों से इस धोखाधड़ी मामले में पूछताछ और दस्तावेजों की जांच अभी भी जारी है.
क्या है धोखाधड़ा का पूरा मामलापूरा मामला करीब 30 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी से जुड़ा हुआ है, जिसमें निवेश और लेनदेन को लेकर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. जांच एजेंसियों का कहना है कि इस मामले में कई पहलुओं की जांच अभी बाकी है और कुछ और तथ्य सामने आ सकते हैं. इसी वजह से अदालत ने जमानत देने में सख्त रुख अपनाया है. अब सबकी निगाहें डीजे कोर्ट में होने वाली सुनवाई पर टिकी हुई हैं. यह देखना अहम होगा कि उच्च अदालत से भट्ट दंपत्ति को कोई राहत मिलती है या उन्हें अभी और समय तक जेल में रहना पड़ेगा. मामला जितना कानूनी है, उतना ही चर्चित भी होता जा रहा है.
About the AuthorAnand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
December 20, 2025, 01:41 IST
homerajasthan
दो दिन चली बहस, 30 करोड़ ठगी मामले में भट्ट दंपति को कोर्ट से नहीं मिली राहत



