Biju Janata Dal take part in the inauguration of New Parliament Building on May 28 | विपक्षी दलों की खेमेबाजी को झटका, नई संसद भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल होगी बीजू जनता दल
नई दिल्लीPublished: May 24, 2023 09:06:28 pm
New Parliament Inauguration: नई संसद भवन के उद्घाटन पर चल रहे सियासी घमासान पर ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की पार्टी बीजू जनता दल ने अपना स्टैंड क्लियर कर दिया है। बीजू जनता दल ने पत्र जारी करते हुए कहा कि वो संसद भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल होगा।
नई संसद भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल होगी बीजू जनता दल
New Parliament Inauguration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 28 मई को नई संसद संसद भवन के उद्घाटन पर चल रहे सियासी रार में विपक्षी दलों को एक बड़ा झटका लगा है। संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री द्वारा किए जाने को अंसवैधानिक बताते हुए विपक्षी दल राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से इसका उद्घाटन कराने की मांग कर रहे हैं। इस मांग में कांग्रेस के साथ-साथ 19 विपक्षी दलों ने संयुक्त बयान भी जारी किया है। लेकिन इस विपक्षी एकजुटता को बुधवार शाम तक बड़ा झटका लगा जब ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की पार्टी ने इस मुद्दे पर अपना स्टैंड क्लियर करते हुए कहा कि वो इस उद्घाटन समारोह में शामिल होगा। बीजू जनता दल ने पत्र जारी कर कहा कि पार्टी उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लेगी।