40 साल पुराने खुद के रोमांटिक गाने पर थिरकीं 62 साल की मीनाक्षी शेषाद्रि, दिए एक से बढ़कर एक पोज

40 साल पुराने खुद के रोमांटिक गाने पर थिरकीं 62 साल की मीनाक्षी शेषाद्रि, दिए एक से बढ़कर एक पोज
बीते जमाने की मशहूर अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्रि भले अब मनोरंजन जगत से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर अपडेट करती रहती हैं. उन्होंने मंगलवार को वीडियो शेयर किया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट के जरिए फिल्म ‘लवर बॉय’ को याद किया. वीडियो में अभिनेत्री सॉन्ग ‘बांहों में लेकर मुझे’ में क्लासिकल डांस कर रही हैं. दिलचस्प बात ये है कि इस गाने को अभिनेत्री ने अपनी आवाज में रिमिक्स करके नए अंदाज में गाया है. वीडियो पोस्ट कर उन्होंने लिखा, ‘मेरी फिल्म ‘लवर बॉय’, जिसमें राजीव कपूर और अनीता राज ने साथ काम किया था, 40 साल पहले दिसंबर में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का टाइटल सॉन्ग बहुत ही रोमांटिक और खूबसूरत था, जो मुझे आज भी प्रेरणा देता है. इसलिए मैंने सोचा कि क्रिसमस और नए साल के अवसर पर अपने फैंस और दोस्तों को खास तोहफे के रूप में इस गाने को अपनी आवाज में रीमिक्स करके शेयर करूं. फैंस को यह रीमिक्स टाइटल ट्रैक काफी पसंद आ रहा है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
40 साल पुराने खुद के रोमांटिक गाने पर थिरकीं 62 साल की मीनाक्षी शेषाद्रि, दिए एक से बढ़कर एक पोज




