Rajasthan Covid Management Fail Rajyavardhan Singh Rathore Cm Gehlot – कोरोना प्रबंधन पर सरकार को घेरा, सांसद कोष से राठौड़ ने दिए एक करोड़ रुपए

जयपुर ग्रामीण के सांसद राज्यवर्धन राठौड़ ने कोरोना प्रबंधन को लेकर एक बार फिर राज्य सरकार को घेरा है। राठौड़ ने सरकार और अधिकारियों के गैर जिम्मेदाराना रवैये पर जुबानी हमला बोला। उन्होंने कहा कि मेरे पास चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी का पत्र आया है।

जयपुर।
जयपुर ग्रामीण के सांसद राज्यवर्धन राठौड़ (Mp Rajyavardhan singh Rathore) ने कोरोना प्रबंधन (Covid-19) को लेकर एक बार फिर राज्य सरकार को घेरा है। राठौड़ ने सरकार और अधिकारियों के गैर जिम्मेदाराना रवैये पर जुबानी हमला बोला। उन्होंने कहा कि मेरे पास चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी का पत्र आया है। इस पत्र में उन्होंने जिले में संसाधनों की कमी का हवाला देते हुए 111 आइटम की लिस्ट भेजी है। जिसकी लागत 3 लाख 64 रुपए बताई गई है। इस पत्र के मिलने के तत्काल बाद मैंने एक करोड़ रुपए की मंजूरी सांसद निधि कोष से की है।
उन्होंने कहा कि पिछले 2 साल में राज्य सरकार के पास चिकित्सा संसाधनों पर खर्च करने के लिए 1 लाख 58 हज़ार 231 करोड़ रुपए का बजट था, लेकिन वह सही तरीके से खर्च नहीं किया गया, जिसकी खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है।साल 2019-20 में राज्य के पास 67 हज़ार 268 करोड़, 2020-21 में 90 हज़ार 963 करोड़ रुपए थे। इतना पैसा होने के बाद भी संसाधनों की व्यवस्था नहीं होने के लिए जिम्मेदार कौन है ? राज्यवर्धन ने कहा कि आपदा के समय में हम सभी सरकार के साथ है, लेकिन कोरोना काल में प्रदेश में उपकरणों की जो कमी महसूस हो रही है, यह अपनी जिम्मेदारियों के प्रति सरकार की लापरवाही को दर्शाता है।
COVID-19