‘हमारा तलाक केस…’ पति विक्की जैन संग लड़ाई पर अंकिता लोखंडे का शॉकिंग बयान, घरवालों को लगा झटका

मुंबई. ‘बिग बॉस 17’ के लेटेस्ट एपिसोड में विक्की जैन और अंकिता लोखंडे के बीच एक बार फिर से नोंक-झोंक देखने को मिली. दरअसल, शो में अंकिता को मुनव्वर फारुकी के लिए विक्की से भिड़ते देखा गया. इस एपिसोड में एक नकली कोर्ट रूम दिखाया गया था जिसमें अंकिता मुनव्वर के पक्ष में लड़ रही थी जबकि विक्की उनसे सवाल कर रहे थे. मॉक ट्रायल आयशा खान को लेकर हो रहा था. झगड़े के दौरान, अंकिता ने अपना आपा खो दिया और विक्की को पीछे हटने के लिए कहा. उन्होंने विक्की को तलाक देने की धमकी तक भी दे दी.
वायरल हो रहे एक क्लिप में, अंकिता लोखंडे और विक्की जैन को झगड़ते हुए देखा गया. बिग बॉस ने हस्तक्षेप किया और विक्की से अंकिता को बोलने देने के लिए कहा. बिग बॉस ने विक्की से कहा, “उन्हें खेलने दो.” विक्की सहमत हो गए और अंकिता ने बिग बॉस को धन्यवाद दिया. हालांकि, विक्की नहीं झुके.
Bigg Boss 17 Eviction: रिंकू धवन हुईं एविक्ट, नील भट्ट भी हुए बाहर, कंटेस्टेंट्स के साथ ऑडियंस भी शॉक्ड
विक्की जैन ने अंकिता लोखंडे को चिढ़ाते हुए कहा,”बिग बॉस कहना चाह रहे हैं कि अपना गेम खेलना शुरू करो.” जब बिग बॉस ने अपना रुख स्पष्ट किया और विक्की से मुनव्वर के साथ अपनी रणनीति पर चर्चा करने के लिए कहा, तो विक्की ने अंकिता को परेशान करना जारी रखा.
अंकिता लोखंडे ने विक्की जैन को दिखाया तलाक का डर
अंकिता लोखंडे को गुस्सा आ जाता है. वह विक्की से कहती हैं,”आप मेरे साथ ऐसा मत कीजिए क्योंकि हमारी ही ना लड़ाई हो जाए, हमारा डिवोर्स केस ना चालू हो जाए.” अंकिता की यह बातें सभी को-कंटेस्टेंट्स को हैरान कर देती है. मन्नारा चोपड़ा भी हैरान होती हैं और अंकिता से कहती हैं, “ज्यादा बोल रहे हो आप.” अंकिता उनकी बात को अनसुना कर देती है.
अंकिता लोखंडे ने दूसरी बार दी विक्की जैन को तलाक की धमकी
यह पहली बार नहीं है जब अंकिता ने तलाक का मुद्दा उठाया है. पिछले हफ्ते तीखी बहस के दौरान अंकिता ने तलाक की मांग कर दी थी. यह सब तब शुरू हुआ जब आयशा खान ने विक्की से उसकी शादीशुदा जिंदगी के बारे में पूछा, जिस पर विक्की ने मजाक किया और एक शादीशुदा आदमी की तकलीफों के बारे में कहा.
.
Tags: Ankita Lokhande, Bigg boss
FIRST PUBLISHED : January 1, 2024, 05:59 IST