Rajasthan

बीकानेरवालों मिला मुस्‍कुराने का मौका, मिलने जा रही है पहली डायरेक्‍ट फ्लाइट, जान लीजिए पूरा शेड्यूल

Bikaner New Flight: आप बीकानेर या आसपास के इलाकों के रहने वाले हैं तो आपके लिए अच्‍छी खुशखबरी है. अब आपको हवाई यात्रा के लिए जोधपुर या दूसरे शहरों के एयरपोर्ट की तरफ नहीं देखना पड़ेगा. अब आप अपने जोधपुर एयरपोर्ट से मनचाहे गंतव्‍य के लिए फ्लाइट पकड़ सकेंगे.

जी हां, यह सब संभव होगा, बीकानेर से शुरू होने वाली नई डायरेक्‍ट फ्लाइट से. इंडिगो एयरलाइंस जल्‍द ही बीकानेर से दिल्‍ली के लिए नई फ्लाइट का ऑपरेशन शुरू करने जा रही है. यह फ्लाइट सप्‍ताह में सातों दिन दिल्‍ली के लिए उड़ान भरेगी. इंडिगो इस फ्लाइट का ऑपरेशन आठ फरवरी से शुरू करने की तैयारी में है.

यह भी पढ़ें: अब कैसा होगा सीआईएसएफ के जवानों का तीसरा टेंयोर, मुश्किल जगहों पर मिलेगी पोस्टिंग, छिन जाएंगे ये खास अधिकार... 22 साल की नौकरी के बाद सीआईएसएफ के जवानों का तीसरा टेंयोर शुरू हो जाएगा. यह टेंयोर न केवल जवानों के लिए थोड़ा मुश्किल होने वाला है, बल्कि उनको हाल में मिला एक अधिकार भी कुछ समय के लिए छिन जाएगा. क्‍या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: अब कैसा होगा सीआईएसएफ के जवानों का तीसरा टेंयोर, मुश्किल जगहों पर मिलेगी पोस्टिंग, छिन जाएंगे ये खास अधिकार… 22 साल की नौकरी के बाद सीआईएसएफ के जवानों का तीसरा टेंयोर शुरू हो जाएगा. यह टेंयोर न केवल जवानों के लिए थोड़ा मुश्किल होने वाला है, बल्कि उनको हाल में मिला एक अधिकार भी कुछ समय के लिए छिन जाएगा. क्‍या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें.

सात फरवरी से शुरू होंगे फ्लाइट ऑपरेशनइंडिगो एयरलाइंस के अनुसार, दिल्‍ली से बीकानेर जाने वाली फ्लाइट का नंबर 6E-7442 होगा. यह फ्लाइट दिल्‍ली एयरपोर्ट से सुबह करीब 8:25 बजे उड़ान भरेगी और सुबह 9:45 बजे बीकानेर पहुंचेगी. वहीं, बीकानेर से दिल्‍ली आने वाली फ्लाइट 6E-7443 बीकानेर से सुबह 10:05 बजे टेकऑफ होगी और सुबहर 11:20 बजे दिल्‍ली एयरपोर्ट पहुंचेगी.

7 फरवरी को इस फ्लाइट का ऑपेशन शुरू होने के बाद बीकानेर इंडिगो एयरलाइंस का 90वां डेस्टिनेशन बन जाएगा. इस फ्लाइट के शुरू होने के बाद बीकानेरवाले महज 1 घंटा 20 मिनट में आप दिल्‍ली पहुंच जाएंगे और फिर आप दिल्‍ली से देश-विदेश के किसी भी एयरपोर्ट के लिए फ्लाइट ले सकते हैं.


यह भी पढ़ें: पायलट तो छोड़िए, एयरहोस्‍टेज को भी नहीं लगी भनक, उड़ते प्‍लेन में शख्‍स ने कर दिया ऐसा ‘कांड’… एयरपोर्ट पर तैनात एजेंसीज को जब इस कांड के बारे में पता चला तो वह सभी दांतों तले उंगलियां दबाने के लिए मजबूर हो गईं. इस मामले में इनामुल हसन नामक एक शख्‍स को अरेस्‍ट भी किया गया है. पूरा मामला जानने के लिए क्लिक करें.

समृद्ध धरोहर और मिठाइयों के लिए है मशहूरउल्‍लेखनीय है कि फिलहाल बीकानेर एयरपोर्ट से सिर्फ एलाइंस एयर की फ्लाइट ऑपरेट हो रही है. एलाइंस एयर की यह फ्लाइट दिल्‍ली से बीकानेर आने वाली इस फ्लाइट का ऑपरेशन वाया जयपुर होता है. इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट शुरू होने के बाद यात्रियों को दिल्‍ली के लिए एक और विकल्‍प मिल जाएगा.

यहां आपको यह भी बता दें कि बीकाने की गिनती राजस्‍थान के ऐसे जीवंत शहरों में होती है, जो अपनी समृद्ध धरोहर और सांस्कृतिक आकर्षण के लिए प्रसिद्ध है. यहां के जुनागढ़ किला और लालगढ़ पैलेस प्रमुख पर्यटक स्‍थलों में एक हैं. साथ ही, यहां की खूबसूरत वास्तुकला, ऊंट महोत्सव और स्वादिष्ट बीकानेरी मिठाइयां भी खासी मशहूर हैं.

यह भी पढ़ें: Stop… Stop… Stop… रनवे पर एक-दूसरे की तरफ भागे चले आ रहे थे प्‍लेन, दांव पर थी सैंकड़ों पैसेंजर की जिंदगी, और फिर...लॉस एंजिल्‍स एयरपोर्ट पर टेकऑफ को तैयार दो प्‍लेन लगभग आमने सामने आने की स्थिति में आ गए. गनीमत रही कि एटीसी की सूझबूझ से यह एक बड़ी घटना टल गई. क्‍या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: Stop… Stop… Stop… रनवे पर एक-दूसरे की तरफ भागे चले आ रहे थे प्‍लेन, दांव पर थी सैंकड़ों पैसेंजर की जिंदगी, और फिर… लॉस एंजिल्‍स एयरपोर्ट पर टेकऑफ को तैयार दो प्‍लेन लगभग आमने सामने आने की स्थिति में आ गए. गनीमत रही कि एटीसी की सूझबूझ से यह एक बड़ी घटना टल गई. क्‍या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें.

फ्लाइट शेड्यूल

फ्लाइट नंबरप्रारंभिक एयरपोर्टगंतव्‍य एयरपोर्टफ्रिक्‍वेंसीफ्लाइट शुरू होने की तारीखप्रस्‍थान समयआगमन समय6E 7442दिल्‍लीबीकानेरदैनिक7 फरवरी 2025सुबह 8:25सुबह 9:456E 7443बीकानेरदिल्‍लीदैनिक7 फरवरी 2025सुबह 10:05सुबह 11:20

Tags: Airport Diaries, Aviation News, Bikaner news, Delhi airport, Indigo Airlines

FIRST PUBLISHED : January 2, 2025, 19:54 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj