Rohit Sharma interview clip : रोहित शर्मा ने ने बोला – खिलाड़ियों से गंदी बातें करनी चाहिए, वायरल हुई क्लिप

Last Updated:May 15, 2025, 16:49 IST
रोहित शर्मा ने टेस्ट और टी20 क्रिकेट से संन्यास लिया, अब वे सिर्फ वनडे खेलेंगे. एक इंटरव्यू में उनकी मजाकिया टिप्पणी “गंदी बातें” सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. 2027 वनडे वर्ल्ड कप पर उनकी नजरें हैं.
रोहित शर्मा अब भारत के लिए सिर्फ वनडे में खेलते नजर आएंगे.
हाइलाइट्स
रोहित शर्मा ने टेस्ट और टी20 से संन्यास लिया.रोहित का “गंदी बातें” वाला वीडियो वायरल हो रहा है.रोहित की नजरें 2027 वनडे वर्ल्ड कप पर हैं.
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम में दशकों से अपनी धमाकेदार बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट और टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. अब फैंस अपने चहेते खिलाड़ी को सिर्फ वनडे में खेलते देख पाएंगे. भारत को बतौर कप्तान टी20 विश्व कप 2024 और चैंपियंस ट्रॉफी जीताने वाले दिग्गज के निशाने पर 2027 का वनडे वर्ल्ड है. उनका एक इंटरव्यू इन दिनों चर्चा में है.
रोहित शर्मा भले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हों, लेकिन मैदान के बाहर उनकी हाजिरजवाबी अभी भी फैंस को खूब भा रही है. हाल ही में पत्रकार विमल कुमार के साथ एक मजेदार इंटरव्यू में रोहित का एक क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह मजाक में कहते हैं, “प्लेयर्स के साथ गंदी बातें करनी चाहिए.”
रोहित ने अपनी मजेदार बातों से एक बार फिर से सबका ध्यान खिंचा है. टीम में आने वाले खिलाड़ियों को बेहतर खिलाड़ी बनाने के लिए उन्होंने अपनी राय दी. रोहित ने हंसते हुए कहा कुछ ऐसा कह दिया जिसका अलग मतलब निकाला जा रहा है. टीम चयन पर सख्त और ईमानदार बातचीत होनी चाहिए. इसको रोहित बोल गए कि गंदी बात होनी चाहिए.

विमल कुमार ने हंसते हुए जवाब दिया, “ओह, आप सख्त बात की बात कर रहे हैं,” जिस पर रोहित ने चुटकी लेते हुए कहा, “तुम सिर्फ गलत चीजें ही सोचते हो!” दोनों हंस पड़े और इंटरनेट पर यह क्लिप खूब शेयर की जा रही है.
Rohit: “Players ke sath gandi baatein karni chahiye” 😭🙏pic.twitter.com/exGBTJuQ2N
— Shikha (@Shikha_003) May 13, 2025



