विवेक ने दी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर संयम की सलाह, सुनाया महाभारत का 71वां चैप्टर

Last Updated:May 09, 2025, 15:10 IST
विवेक अग्निहोत्री ने महाभारत के 71वें अध्याय का उल्लेख करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर संयम और सतर्कता की सलाह दी. विवेक ने कहा कि इस मामले में उनके पास कहने के लिए बहुत कुछ है लेकिन वह कहने से बच रहे हैं.
विवेक अग्निहोत्री ने दिया महाभारत से जुड़ा ज्ञान. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @vivekagnihotri)
हाइलाइट्स
विवेक अग्निहोत्री ने संयम और सतर्कता की सलाह दी.महाभारत के 71वें अध्याय का उल्लेख किया.’ऑपरेशन सिंदूर’ पर विवेक ने सोशल मीडिया पर राय रखने से परहेज किया.
मुंबई. जम्मू के पहलगाम में हुए आतंकी अटैक के बाद से पाकिस्तान के साथ भारत का तनाव बढ़ता जा रहा है. जवाबी कार्रवाई के तहत भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लॉन्च किया, जिसे लेकर फिल्म इंडस्ट्री के सितारे जोश में नजर आए. इस बीच निर्माता-निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने बताया कि महाभारत के 71वें अध्याय में क्या लिखा है. इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर विवेक रंजन ने एक पोस्ट शेयर की, जिसमें महाभारत का 71वां अध्याय उल्लेखित है. पोस्ट में लिखा है, “महाभारत के उद्योग पर्व के 71वें अध्याय में भीष्म कहते हैं, ‘सुवर्णं शुद्धयति वह्निना, नृपः शुद्धयति सेवया. विपत्तौ च नरः शुद्धयति, शीलं च गुणवान् भवेत.’’
संस्कृत में लिखे श्लोक का अर्थ भी उन्होंने समझाया. बोले, “जिस प्रकार अग्नि सोने को शुद्ध करती है और सेवा राजा को शुद्ध करती है, उसी प्रकार युद्ध और संकट के समय व्यक्ति का असली स्वभाव सामने आता है.” विवेक अग्निहोत्री अक्सर अपनी बातें खुलकर सबके सामने रखते हैं.
विवेक अग्निहोत्री का पोस्ट.
भारत-पाक तनाव से परेशान अली गोनी, नहीं आ रही नींद, जम्मू में अटैक का सामना कर रही फैमिली, IAF का जताया आभार
विवेक अग्निहोत्री ने भारत सरकार के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारत सरकार को आगाह करते हुए कहा कि यह समय संयम और सतर्कता का है. उन्होंने भारत सरकार को सावधान करते हुए यह भी बताया कि वह खुद भी सोशल मीडिया पर अपनी राय रखने से परहेज क्यों कर रहे हैं.
विवेक अग्निहोत्री के पास बोलने के लिए कुछ भी
विवेक अग्निहोत्री ने देशवासियों से कहा कि इन मामलों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सक्षम और निर्णायक नेतृत्व पर छोड़ दें. विवेक ने कहा कि इस मामले में उनके पास कहने के लिए बहुत कुछ है लेकिन वह कहने से बच रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि वह नहीं चाहते कि सोशल मीडिया पर शोर हो. ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक विवेक रंजन ने इससे पहले एक पोस्ट शेयर कर “ऑपरेशन सिंदूर” के लिए भारतीय सेना की सराहना करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर “जय हिंद” लिखा था.
विवेक अग्निहोत्री की आने वाली फिल्म
वर्कफ्रंट की बात करें तो विवेक रंजन की बंगाल त्रासदी और हिंदू नरसंहार पर बनी अपकमिंग फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स: बंगाल चैप्टर’ सिनेमाघरों में 15 अगस्त को रिलीज के लिए तैयार है. ‘द दिल्ली फाइल्स’ में अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के साथ अनुपम खेर, गोविंद नामदेव, पुनीत इस्सर, बब्बू मान और पालोमी घोष भी अहम भूमिकाओं में हैं.
Ramesh Kumar
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें
Location :
Mumbai,Maharashtra
homeentertainment
विवेक ने दी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर संयम की सलाह, सुनाया महाभारत का 71वां चैप्टर