film ‘Sambhalte Kadam’, shown in raw settlements, made aware from drug | कच्ची बस्तियों में दिखाई फिल्म ‘संभलते कदम’, नशे से दूर रहने को लेकर किया जागरूक
विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के तहत जनचेतना कार्यक्रम का आयोजन
जयपुर
Published: October 07, 2022 01:46:20 pm
जयपुर। राजधानी जयपुर में युवा पीढ़ी नशे की लत में डूबकर अपना भविष्य खराब कर रही हैं। हालत यह हैं कि अब तो बच्चे भी नशे की गिरफत में आ रहे हैं। खासतौर पर नशे को लेकर लोगों को जागरूक करने की जरूरत है। इसी को लेकर गौतम हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, रिसर्च एजुकेशनल एंड सर्विस ट्रस्ट, मीडिया एंड मेंटल हेल्थ सब कमिटी इंडियन साइकेट्रिक सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान से विश्व मानसिक स्वास्थ सप्ताह के तहत भारत नगर कच्ची बस्ती , लोहा मंडी मोड़ , निंदड में नशे के दुष्प्रभाव पर आधारित लघु फिल्म प्रदर्शित की गई ।
अस्पताल की सीईओ राज्यश्री गौतम द्वारा निर्मित लघु फिल्म ‘संभलते कदम’ सत्य घटनाओं पर आधारित है, जिसमें व्यक्ति किस तरह नशे की ओर खिंचता है तथा इसके शरीर व मस्तिष्क पर होने वाले दुष्प्रभाव एवं उपचार के बारे में बात की गई है।
वरिष्ठ मनोचिकित्सक डॉ मनस्वी गौतम ने बताया कि मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए नशे से दूरी बहुत जरूरी है। नशे की लत मुख्यतः युवा और किशोर वर्ग में सबसे अधिक है। नशे की लत में डूबकर युवा अपराध की ओर कदम रख रहे हैं। अपनी लत पूरी करने के लिए वो किसी भी हद तक जा रहे हैं।
गुटका, तंबाकू, शराब का प्रचलन अधिक है । यह नशा धीरे-धीरे व्यक्ति के शरीर में स्वास्थ संबंधी विकार, हृदय संबंधी रोग, मधुमेह, अस्थि रोग, पेट संबंधी विकार आदि बीमारियों को जन्म देता ही है, मस्तिष्क पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है, जिससे मतिभ्रम, उत्तेजना, आक्रोश, आवेश आदि व्यवहार संबंधी विकार उत्पन्न होते हैं। सआदत अली ने आभार प्रकट किया ।

कच्ची बस्तियों में दिखाई फिल्म ‘संभलते कदम’, नशे से दूर रहने को लेकर किया जागरूक
अगली खबर