love…relationship…attachment and forgiveness | प्यार… रिश्ता… लगाव और माफी एक शक इनके कत्ल के लिए काफी

जयपुरPublished: Dec 21, 2023 01:15:53 am
– पत्नी करती थी शक तो लगा दिया ठिकाने… पुलिस ने 500 फुटेज खंगाल कर पकड़ा आरोपी
– अधजला शव मिलने का मामला : शिनाख्त के लिए पुलिस ने घर-घर दी दस्तक तो मिला सुराग
– फुटेज खंगाली तो स्कूटी परकोटा की तरफ से जाते-आते नजर आई
पुलिस गिरफ्त में आरोपी पति मनीष
कालवाड़ के चम्पापुरा में अधजला शव मिलने के मामले में पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की 500 से अधिक फुटेज खंगाल कर वारदात का खुलासा किया। पुलिस पूछताछ में आरोपी पति मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि पत्नी मुस्कान उस पर शक करती थी। इससे परेशान होकर उसने मुस्कान की हत्या कर दी।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कहा कि मुस्कान से उसकी शादी वर्ष 2005 में हुई थी। वर्ष 2008 में उनके बेटा हुआ। मुस्कान ने पति पर किसी दूसरी महिला से संबंध होने का आरोप लगाया था। इस बात को लेकर दोनों में झगड़ा होने लगा था। दीपावली पर मुस्कान ने महिला थाने में उसके खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी। इसके बाद आरोपी ने 23 नवम्बर की रात को मुस्कान की चुन्नी से गला घोंटकर हत्या कर दी।