उर्मिला मातोंडकर ने इंडियन आइडल 16 में डांस कर अंशिका को तोहफा दिया

Last Updated:November 09, 2025, 21:07 IST
उर्मिला मातोंडकर इंडियन आइडल 16 के ग्रैंड प्रीमियर में पहुंचीं. अंशिका चोंकर ने रंगीला रे गाया, उर्मिला इमोशनल हुईं और अपना खास सिक्का तोहफे में दिया. जब वह ‘इंडियन आइडल 16’ के ग्रैंड प्रीमियर में गेस्ट के रूप में पहुंचीं, तो 90 के दशक की यादें ताजा हो गईं.
ख़बरें फटाफट

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर हमेशा से अपने समय की सबसे पसंदीदा एक्ट्रेस में से एक रही हैं. 90 के दशक में उनके गाने और फिल्मी डांस ने दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाई. उनकी फिल्में और गाने आज भी लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला देते हैं. जब वह ‘इंडियन आइडल 16’ के ग्रैंड प्रीमियर में गेस्ट के रूप में पहुंचीं, तो 90 के दशक की यादें ताजा हो गईं.
शो में कंटेस्टेंट अंशिका चोंकर ने 1995 में रिलीज हुई फिल्म ‘रंगीला’ का टाइटल ट्रैक ‘रंगीला रे’ गाया, तो उर्मिला पुरानी यादों में खो गईं और इमोशनल हो गईं. उन्होंने स्टेज पर इस गाने पर डांस भी किया.
क्या दिया तोहफाअंशिका की परफॉर्मेंस से खुश होकर उर्मिला ने उन्हें तोहफे के तौर पर एक सिक्का दिया. इस सिक्के को अपनी जिंदगी का महत्वपूर्ण हिस्सा बताते हुए उन्होंने कहा कि यह वही सिक्का है जो उन्हें इस फिल्म की रिलीज के वक्त मिला था.
खुशी में पैसे फेंकने शुरू कर दिएउन्होंने कहा, ”मैं अपनी पहली फिल्म देखने के लिए थिएटर में गई थी, जब मेरा गाना स्क्रीन पर आया, तो लोगों ने खुशी में पैसे फेंकने शुरू कर दिए. यह खूबसूरत सिक्का मुझे उसी समय मिला था.” उर्मिला मातोंडकर के साथ इस प्रीमियर पर म्यूजिक के दिग्गज सुखविंदर सिंह और कविता कृष्णमूर्ति भी मौजूद थे.
फिल्म ‘चमत्कार’ की यादेंउर्मिला ने शो के दौरान 1992 में रिलीज हुई फिल्म ‘चमत्कार’ की यादों को साझा किया. इस फिल्म में उनके साथ शाहरुख खान लीड रोल में थे. इस फिल्म का गाना ‘इस प्यार से मेरी तरफ न देखो’ लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हुआ था.
शाहरुख खान संग किया कामउर्मिला ने शाहरुख खान के साथ काम के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि वह एक बेहतरीन अभिनेता हैं और सुलझे हुए इंसान भी हैं. उन्होंने कहा कि शाहरुख ने थिएटर से लेकर फिल्मों तक अपने हुनर और मेहनत से अपनी पहचान बनाई है. वे न केवल स्क्रीन पर अच्छे हैं, बल्कि असल जिंदगी में भी अपने को-स्टार और टीम के प्रति सम्मानजनक रवैया रखते हैं. ऐसे कलाकारों के साथ काम करना अपने आप में सौभाग्य की बात होती है.
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
November 09, 2025, 21:07 IST
homeentertainment
‘इंडियन आइडल 16’ में पहुंचीं उर्मिला मातोंडकर, 90s का बिखरा जादू



