National

जींद में आर्मी के हेलीकॉप्टर की करानी पड़ी इमर्जेंसी लैंडिंग, भटिंडा से दिल्ली जा रहा था चॉपर

जींद. हरियाणा के जींद जिले के गांव जाजनवाला में सेना के एक हेलीकॉप्टर (Army Helicopter) की इमर्जेंसी लैंडिंग (Emergency Landing) करानी पड़ी. हेलीकॉप्टर में तकनीकी खामी (Technical Fault) आने से गेहूं के खेतों में उतारना पड़ा. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. रविवार की सुबह आर्मी के हेलीकाॅप्टर में कुछ तकनीकी खराबी आ जाने के कारण उसकी आपातकालीन लैंडिग करवानी पड़ी. हेलीकाप्टर में सेना के तीन जवान मौजूद थे.

सूचना मिलते ही सदर थाना नरवाना पुलिस और प्रशासन के लोग मौके पर पहुंच गए. इसके बाद दूसरे हेलीकॉप्टर से सेना की तकनीकी यूनिट को मौके पर बुलाया गया है. उन्होंने करीब 5 घंटे की जांच-पड़ताल के हेलीकाप्टर को ठीक कर लिया. लगभग 5 बजकर 10 मिनट पर आर्मी के हेलीकाॅप्टर ने दिल्ली के लिए उड़ान भरी. वहीं हेलीकाॅप्टर के खेतों में उतरने से ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया.

भटिंडा से दिल्ली जा रहा था आर्मी का चॉपर 

सेना का एआई-1123 हेलीकाॅप्टर (AI-1123 Helicopter) रविवार सुबह भटिंडा से दिल्ली के लिए जा रहा था. जब चॉपर गांव जाजनवाला के ऊपर से गुजर रहा था, इसी दौरान उसमें कुछ तकनीकी खामी आ गईं. जिसके चलते हेलीकाॅप्टर के पायलट ने उसे गांव जाजनवाला निवासी जबर सिंह के खेत में सुरक्षित उतार लिया है. इस आपातकालीन लैंडिग के दौरान किसी प्रकार का कोई नुकसान न तो हेलीकाॅप्टर को हुआ और न ही उसमें सवार आर्मी के किसी भी जवान को.

सेना के 3 जवान हेलीकाॅप्टर में सवार थे

सेना के हेलीकाॅप्टर को खेतों में उतरा देख ग्रामीणों की बड़ी संख्या जुट गई, ग्रामीण खेतों में पहुंच गए. तहसीलदार वीरेंद्र सिंह ने बताया कि सेना के हेलीकाॅप्टर की आपातकालीन लैंडिग खेतों में हुई है. उसमें सवार जवान तथा हेलीकाॅप्टर सुरक्षित हैं. किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नही है. पुलिस बल को मौके पर भेज दिया गया था. पहले पेड़ की तरफ लैंडिंग की जा रही थी, लेकिन पायलट ने अपनी समझ का परिचय देते हुए इसको गेंहू के खेत में उतार दिया, जिससे हादसा भी टल गया.

आपके शहर से (जींद)

  • जींद में आर्मी के हेलीकॉप्टर की करानी पड़ी इमर्जेंसी लैंडिंग, भटिंडा से दिल्ली जा रहा था चॉपर

    जींद में आर्मी के हेलीकॉप्टर की करानी पड़ी इमर्जेंसी लैंडिंग, भटिंडा से दिल्ली जा रहा था चॉपर

  • हरियाणा: 13 महीने बाद दुष्यंत चौटाला को मिली खुद के हलके में एंट्री, बोले- परिस्थितियां ऐसी बनी, नहीं आ पाया

    हरियाणा: 13 महीने बाद दुष्यंत चौटाला को मिली खुद के हलके में एंट्री, बोले- परिस्थितियां ऐसी बनी, नहीं आ पाया

  • अनोखा गांवः बेटियों की पढ़ाई में पैसा न बने रोड़ा, इसलिए हर महीने देते हैं 100 रुपये का इनाम, देखें VIDEO

    अनोखा गांवः बेटियों की पढ़ाई में पैसा न बने रोड़ा, इसलिए हर महीने देते हैं 100 रुपये का इनाम, देखें VIDEO

  • हरियाणा: नाबालिग बच्चे को अगवा कर किया था कुकर्म, कोर्ट ने सुनाई 20-20 साल की सजा

    हरियाणा: नाबालिग बच्चे को अगवा कर किया था कुकर्म, कोर्ट ने सुनाई 20-20 साल की सजा

  • जींद में 22 वर्षीय बेटे और उसके माता-पिता ने की आत्महत्या, फंदे में लटके मिले तीनों के शव

    जींद में 22 वर्षीय बेटे और उसके माता-पिता ने की आत्महत्या, फंदे में लटके मिले तीनों के शव

  • हरियाणा: किसानों के बाद अब चूहों की वजह से नहीं लग रहा टोल, लोग खुश

    हरियाणा: किसानों के बाद अब चूहों की वजह से नहीं लग रहा टोल, लोग खुश

  • हरियाणाः नए साल पर सबको चौंकाने के मूड में हैं पूर्व सांसद बिरेंद्र सिंह, तेज हुईं अटकलें

    हरियाणाः नए साल पर सबको चौंकाने के मूड में हैं पूर्व सांसद बिरेंद्र सिंह, तेज हुईं अटकलें

  • हरियाणा के रुस्तम झोटे ने हिमाचल में जीता कृषक रत्न अवार्ड, मेले में 11 करोड़ रुपये लगी थी कीमत

    हरियाणा के रुस्तम झोटे ने हिमाचल में जीता कृषक रत्न अवार्ड, मेले में 11 करोड़ रुपये लगी थी कीमत

  • हरियाणा: 23 दिसंबर को जींद में गरजेंगी 150 खापें, बेटियों की शादी की उम्र 21 साल करने से नाराज

    हरियाणा: 23 दिसंबर को जींद में गरजेंगी 150 खापें, बेटियों की शादी की उम्र 21 साल करने से नाराज

  • जींद में दबंगों ने गोत्र के चलते कई जाट परिवारों का किया सामाजिक बहिष्कार, हुक्का पानी भी बंद 

    जींद में दबंगों ने गोत्र के चलते कई जाट परिवारों का किया सामाजिक बहिष्कार, हुक्का पानी भी बंद 

  • ईमानदारी जिंदा है! बेटे की फीस के 3.42 लाख रुपये बस में भूला यात्री, हरियाणा रोडवेज के कंडक्टर ने लौटाए

    ईमानदारी जिंदा है! बेटे की फीस के 3.42 लाख रुपये बस में भूला यात्री, हरियाणा रोडवेज के कंडक्टर ने लौटाए

Tags: Haryana news, Jind news

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj