जान से प्यारी पत्नी को बचाने के लिए दिलेर पति कूदा कुंए में, दोनों फंस गए अंदर, अचानक देवदूत बनकर पहुंची पुलिस

Last Updated:April 05, 2025, 08:49 IST
Dungarpur News : डूंगरपुर जिले में एक दंपति के लिए पुलिस देवदूत बनकर आई और उनको बचा लिया. यहां एक महिला कुंए गिर गई थी. उसे बचाने के लिए उसका पति भी कुंए में कूद गया लेकिन बाद में दोनों अंदर फंसकर रह गए. जानें …और पढ़ें
दंपति को कुंए में से निकालने में जुटे ग्रामीण और पुलिस.
हाइलाइट्स
पति ने पत्नी को बचाने के लिए कुंए में छलांग लगाई.पुलिस ने रस्सी से दंपति को कुंए से बाहर निकाला.ग्रामीण और दंपति पुलिस की तारीफ कर रहे हैं.
डूंगरपुर. डूंगरपुर जिले के चितरी थाना इलाके में एक महिला बिना मुंडेर के कुंए में गिर गई. जान से प्यारी पत्नी को बचाने के लिए उसका दिलेर पति भी कुंए में कूद गया. लेकिन फिर दोनों अंदर ही फंसकर रह गए. दोनों ने कुंए में चिल्लाना शुरू किया तो उनकी आवाज सुनकर वहां से गुजर रहे दो पुलिसकर्मी वहां पहुंचे. वे तत्काल पास स्थित घर से रस्सी लेकर आए और कड़ी मशक्कत कर दोनों को बाहर निकाला. अब दंपति इन पुलिसकर्मियों को धन्यवाद देते नहीं थक रहा है.
पुलिस के अनुसार यह हादसा चितरी थाना इलाके के गलियाकोट उद्दैया मोड़ पर शुक्रवार शाम को हुआ. वहां धनगांव निवासी मनीषा बागड़ियां और उसका पति पंकज बागड़ियां खेत में गेहूं की फसल कटाई के लिए गए थे. इस दौरान मनीषा खेत में स्थित कुएं को देखने चली गई. वह कुआं बिना मुंडेर था. मनीषा जब कुंए के अंदर झांक रही थी उसी दौरान उसका पैर फिसल गया. इससे वह कुंए के अंदर गिर गई. ये देखकर खेत में फसल काट रहा पति पंकज दौड़कर वहां पहुंचा.
दोनों ने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दियापंकज ने आव देखा ना ताव और पत्नी को बचाने के लिए कुंए में कूद गया. लेकिन बाद में दोनों ही कुंए से बाहर नहीं निकल पाए. इस पर दोनों ने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया. इसी दरम्यान चितरी थाने के हेड कांस्टेबल इंद्रजीत सिंह और कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह वहां से गुजर रहे थे. चिल्लाने की आवाज सुनकर वे कुएं के पास पहुंचे. अंदर झांककर देखा तो उसमें दंपति बचाने की गुहार करते नजर आए.
रस्सी के टायर बांधकर कुंए में फेंकाउसके बाद दोनों पुलिसकर्मी तुरंत ही नजदीक के घर से रस्सी लेकर आए और पुलिस थाने को सूचना दी. रस्सी से एक टायर बांधकर कुंए फेंका. पति पत्नी दोनों रस्सी से बंधे टायर से लटक गए. वहीं चितरी थानाधिकारी परमेश्वर पाटीदार ने बिजली निगम को कॉल किया. उसके बाद बिजली निगम की टीम सीढ़ी लेकर पहुंची. हादसे की सूचना मिलने पर वहां ग्रामीणों का भी मजमा लग गया. फिर सभी ने मिलकर कड़ी मशक्कत कर दंपति को बाहर निकाला. अब ग्रामीण भी पुलिस की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं.
Location :
Dungarpur,Dungarpur,Rajasthan
First Published :
April 05, 2025, 08:49 IST
homerajasthan
जान से प्यारी पत्नी को बचाने के लिए दिलेर पति कूदा कुंए में, अंदर फंस गए दोनों