Rajasthan

विश्व का सबसे बड़ा किला! आनंद महिंद्रा बोले- नई कहानियों और सुविधाओं से चमकेगी इसकी शान

Last Updated:October 13, 2025, 14:14 IST

Historical Forts of Rajasthan: चित्तौड़गढ़ और कुम्भलगढ़ किले भारत की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत के प्रतीक हैं, लेकिन वैश्विक पर्यटन में अपेक्षित पहचान नहीं बना पाए हैं. उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने अपने ट्वीट में इन किलों की विशालता और वीर गाथाओं को उजागर किया. उन्होंने सुझाव दिया कि विशेष पर्यटन अनुभव, जैसे सूर्यास्त ड्राइव, निजी कहानी सत्र और रिसॉर्ट सुविधाओं से इन किलों को विश्व स्तर पर लोकप्रिय बनाया जा सकता है.

ख़बरें फटाफट

एक किला जो कभी नहीं गिरा, आनंद महिंद्र बोले-कहानी को नया रंग देने का समयआनंद महिंद्रा (फाइल फाटो)

जयपुर. राजस्थान का चित्तौड़गढ़ किला, जो विश्व का सबसे बड़ा किला होने का गौरव रखता है, आज भी अपनी ऐतिहासिक वीरता और सांस्कृतिक समृद्धि की कहानियों को बयां करता है. हाल ही में उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने अपने एक ट्वीट में चित्तौड़गढ़ और कुम्भलगढ़ किलों की अनूठी विरासत को साझा किया. उन्होंने बताया कि चित्तौड़गढ़ किला, लगभग 700 एकड़ (2.8 वर्ग किमी) में फैला, विश्व का सबसे बड़ा किला है, जबकि कुम्भलगढ़ किला, 1,100 एकड़ (4.5 वर्ग किमी) और 36 किमी लंबी दीवारों के साथ, दूसरा सबसे बड़ा किला है. ये दोनों किले न केवल विशाल संरचनाएं हैं, बल्कि स्वयं-संपूर्ण शहर हैं, जो लंबे घेरों का सामना करने के लिए बनाए गए थे, न कि साम्राज्य की सीमाओं को चिह्नित करने के लिए.

आनंद महिंद्रा ने अपने बचपन की यादें साझा करते हुए लिखा कि 10 साल की उम्र में वे परिवार के साथ चित्तौड़गढ़ किले गए थे और तब से दोबारा नहीं लौटे. लेकिन अब, इसकी वैश्विक रैंकिंग जानकर, वे मानते हैं कि इसे दोबारा देखने का समय है. उन्होंने अफसोस जताया कि चित्तौड़गढ़ और कुम्भलगढ़ अपनी भव्यता के बावजूद, वैश्विक पर्यटकों की ‘मस्ट-विजिट’ सूची में शामिल नहीं है. यहां तक कि ये राजस्थान के प्रसिद्ध ‘गोल्डन सर्किट’जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर और उदयपुर का हिस्सा भी नहीं हैं.

किले की वीर गाथाओं को जीवंत करने की सलाह दी

महिंद्रा ने सुझाव दिया कि इन किलों की कहानियों को नए ढंग से पेश करने की जरूरत है. “एक ऐसा साम्राज्य जो कभी नहीं झुका और एक किला जो कभी नहीं गिरा.” इस टैगलाइन के साथ, उन्होंने इन किलों की वीर गाथाओं को जीवंत करने की वकालत की. उन्होंने विशेष पर्यटक अनुभवों का प्रस्ताव रखा, जैसे किले की प्राचीरों के साथ सूर्यास्त ड्राइव, निजी कहानी सत्र और आरामदायक आवास की सुविधाएं. महिंद्रा ने अपने ट्वीट में लिखा कि कुम्भलगढ़ में क्लब महिंद्रा रिसॉर्ट ने इस किले की लोकप्रियता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. अब समय है कि चित्तौड़गढ़ में भी ऐसा ही रिसॉर्ट स्थापित किया जाए, ताकि यह किला भी विश्व पर्यटन के नक्शे पर चमके. उनके इस ट्वीट ने सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी, जहां लोग इन किलों की ऐतिहासिकता और उपेक्षा पर विचार साझा कर रहे हैं.

I visited the Chittorgarh Fort when I was 10, on a family holiday.Have never been back.

But I should.

Because when I checked online, it turns out it’s the largest fort in the world!

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj