Artmosphere Festival: डांस प्लस शो के रनर अप धनंजय और प्रणव की धमाकेदार परफॉर्मेंस, दर्शकों को झूमने पर किया मजबूर

उदयपुर. उदयपुर के थर्ड स्पेस में पिछले 3 दिनों से चल रहे आर्टमोस्फेयर का समापन रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ हुआ. स्टार प्लस के डांस प्लस शो के रनर अप रहे धनंजय जोशी और प्रणव जोशी की धमाकेदार प्रस्तुतियों ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. इससे पहले दिनभर विभिन्न कार्यशालाओं में लोगों ने उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस फेस्टिवल में देशभर से आए एक दर्जन से ज्यादा विषय विशेषज्ञों ने रोचक तरीकों से प्रतिभागियों को नई-नई बारीकियां सिखाई.
कम्युनिकेशन हेड अवनींद्र दूगड़ ने बताया कि उदयपुर में पहली बार इस तरह के फेस्टिवल का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य आम लोगों को मनोरंजन के साथ-साथ कौशल बढ़ाने के नए तरीके सीखना था. यह फेस्टिवल हर साल आयोजित किया जाएगा. वॉल क्लाइंबिंग, कुकिंग विथ मिलैट्स, स्केटबोर्डिंग, वर्ली आर्ट, परफ्यूम मेकिंग, क्रिएटिव कॉमेडी, वाटर कलर पेंटिंग, कथक और भरतनाट्यम पर कार्यशालाएं आयोजित की गयी.
फाउंडेशन हेड कुलदीप उपाध्याय ने बताया कि फेस्टिवल में किरण पानेरी ने कथक, मनीषा नेगी ने भरतनाट्यम और कृष्णेन्दु ने ओडिसी नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं. इसके अलावा, दिल्ली से आए डीजे ताल सूत्र ने अपनी कला से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. लोगों ने ह्यूमन साइज सांप-सीढ़ी और अन्य बोर्ड गेम, लाइव स्केचिंग, एआर आधारित ट्रेजर हंट में भी भरपूर आनंद लिया. इस फेस्टिवल में स्टोरी टेलिंग, मंकी माइंड, चॉकलेट और इत्र बनाने जैसी कई अनूठी कार्यशालाएं भी आयोजित की गईं.
पहली बार हुए इस तरह के खास आयोजनउदयपुर शहर में धरोहर संस्थान की ओर से पहली बार इस तरह का आयोजन हुआ है, जिसमें शहरवासियों को खास तारीख की एक्टिविटी में हिस्सा लेने का मौका मिला. कम्युनिकेशन हेड अवनींद्र दूगड़ ने बताया कि अब इस तरह के आयोजन नियमित रूप से होते रहेंगे. यह आयोजन पहली वर्षगांठ पर किया गया, जिसमें चॉकलेट मेकिंग और परफ्यूम मेकिंग जैसी कार्यशालाएं भी शामिल थी.
Tags: Lifestyle, Local18, Rajasthan news, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : November 11, 2024, 17:44 IST