Rajasthan
Damage to ears due to excessive use of mobile earphones, headphones | मोबाइल के ईयरफोन, हेडफोन के ज्यादा इस्तेमाल से हो रहा कानों को नुकसान
जयपुरPublished: Mar 10, 2023 01:03:36 pm
साठ साल के बाद ऊंचा सुनने की शिकायतें तो आती रहती हैं, लेकिन अब युवा भी ऊंचा सुनने लगे हैं।
श्रीगंगानगर/पत्रिका न्यूज नेटवकर्म. इयरफोन, हेडफोन को दिनभर कानों में लगाए रखना या अधिक इस्तेमाल से कानों से कम सुनाई देने व इंफेक्शन तक की शिकायतें आ रही हैं। इस बात की पुष्टि राजकीय जिला चिकित्सालय के ईएनटी विभाग के चिकित्सकों ने की है। जहां प्रतिदिन करीब पचास से अधिक मरीज ऐसी शिकायतें लेकर पहुंच रहे हैं। जिनको कम सुनने व कान की समस्याएं हैं। चिकित्सकों की मानें तो ईएनटी विभाग में एक दिन में करीब सौ से सवा सौ मरीज आते हैं, जिसमें से पचास से अधिक मरीज कम सुनाई देने की शिकायत करते रहते हैं या कान में अन्य कोई समस्या होती है। इनमें काफी संख्या में मरीजों की उम्र 28 से 48 साल तक की है।