चाय बेचने से लेकर बॉलीवुड स्टार बनने तक के सफर में एक्टर ने इंटीमेट सीन से तहलका मचा दिया था

Last Updated:February 20, 2025, 04:01 IST
Happy Birthday Annu Kapoor: हिंदी सिनेमा का वो मशहूर अभिनेता जो गीत की बेहतरीन जानकारी रखता है. एक शानदार सिंगर भी हैं. हिंदी भाषा पर पकड़ ऐसी कमाल की है कि कोई टक्कर ही नहीं दे सकता. कभी चाय बेचकर परिवार का पे…और पढ़ें
अपनी एक्टिंग से लोगों को बना देते हैं मुरीद
नई दिल्ली. एक्टिंग की दुनिया का वो सितारा जो पैसा कमाने के लिए सिनेमा की दुनिया से जुड़ा. एक्टिंग कभी उनका पैशा रहा ही नहीं. श्रीदेवी, अनिल कपूर, अमरीश पुरी और अक्षय कुमार जैसे कई एक्टर के साथ काम कर चुका ये एक्टर आज किसी पहचान का मोहताज नहीं. अपने करियर में उन्होंने हर तरह के रोल निभाए हैं.
फिल्म से लेकर टीवी तक की दुनिया में अपने एक्टिंग का डंका बजा चुके ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि अपने काम की अमिट छाप छोड़ने वाले अनु कपूर हैं. आज 20 फरवरी को अनु कपूर अपना जन्मदिन मना रहे हैं. 20 फरवरी 1956 को भोपाल में जन्में अन्नू कपूर ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत साल 1983 में आई फिल्म ‘मंडी’ से की थी.
बाप-बेटे दोनों संग रोमांस कर चुकी एक्ट्रेस, लेती थी हीरो से ज्यादा फीस, ऋषि कपूर संग मनहूस कहलाती थी जोड़ी
कभी चाय बेचकर करते थे गुजाराअन्नू कपूर के पंजाबी पिता गली-नुक्कड़ में परफॉर्म किया करते थे. वहीं बंगाली मां एक क्लासिकल डांसर हुआ करती थीं. उनकी मां स्कूल में टीजर थी. लेकिन दोनों की कमाई से परिवार के सदस्यों का पेट पालना उस वक्त काफी मुश्किल हुआ करता था. इसलिए अभिनेता ने कभी चाय स्टॉल लगाकर, तो कभी लौटरी की टिकट बेचकर गुजारा किया था. लेकिन बचपन उनका भले ही मुश्किल में बीता हो लेकिन आज वह करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं.
एक्टिंग उनका पैशन कऊभी कभी नहीं थाअन्नू कपूर ने एक बार खुद दैनिक भास्कर को दिए अपने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि साल 1982 में जब वह मुंबई आए उस वक्त अनिल कपूर स्टार बन चुके थे.उनकी वजह से उन्हें अपना नाम बदलना पड़ा था. 4 दशक के करियर में अन्नू कपूर ने हर तरह के रोल निभाए हैं. उनका कहना था कि एक्टिंग कभी उनका पैशन नहीं रहा. उनके साथ उनकी पत्नी और 3 बच्चे रहते हैं. उन्होंने बताया कि इंडस्ट्री में वह पैसे कमाने आए थे. आगे भी काम करता रहूंगा और पैसा कमाऊंगा. मुझे एक्टिंग का कभी शौक नहीं रहा ना ही एक्टिंग मेरा पैशन है.
बता दें कि अन्नू कपूर ने भले ही इंडस्ट्री में हर बड़े स्टार के साथ काम किया है. साल 1987 में तो अनिल कपूर और श्रीदेवी संग मिस्टर इंडिया जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दी थी. लेकिन करियर की शुरुआत से ही उन्हें कभी लीड रोल नहीं मिले. अपने अब तक के करियर में उन्होंने काला पत्थर, कंधार, मशाल, मिस्टर इंडिया, गुनाहों का फैसला, तेजाब, चालबाज और मि. इंडिया जैसी कई फिल्मों में काम किया.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 20, 2025, 04:01 IST
homeentertainment
‘एक्टिंग मेरा पैशन नहीं’, कभी चाय बेचकर भरा परिवार का पेट, आज करोड़ों…



