कैबिनेट सचिवालय में 1.5 लाख सैलरी वाली नौकरी पाने का मौका, बिना परीक्षा होगा चयन, बस पूरी करनी है ये शर्तें

Cabinet Secretariat Recruitment 2024: कैबिनेट सचिवालय, भारत सरकार में नौकरी (Sarkari Naukri) पाने की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. जो भी यहां नौकरी करने की ख्वाहिश रखते हैं, उनके लिए अच्छा मौका है. इसके लिए कैबिनेट सचिवालय ने पायलट के पदों पर भर्तियां निकाली है. उम्मीदवार जो भी इन पदों से संबंधित योग्यता रखते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट cabsec.gov.in के जरिए भी आवेदन कर सकते हैं. भारतीय नागरिकों के लिए इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
कैबिनेट सचिवालय के इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 15 पदों पर बहाली की जाने वाली है. जो भी उम्मीदवार इन पदों पर नौकरी पाना चाहते हैं, वे 10 जून तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करने का मन बना रहे हैं, तो सबसे पहले नीचे दिए गए इन बातों को ध्यान से पढ़ें.
कैबिनेट सचिवालय में आवेदन करने की जरूरी आयुसीमाउम्मीदवार जो भी कैबिनेट सचिवालय के इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनकी न्यूनतम आयु 30 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
कैबिनेट सचिवालय में नौकरी पाने की योग्यताकैबिनेट सचिवालय के इस भर्ती के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन कर रहे हैं, उन्हें किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 50% अंक और उससे अधिक अंकों के साथ कक्षा 12वीं पास होना चाहिए. साथ ही महानिदेशक नागरिक उड्डयन (डीजीसीए) से वैध कॉमर्शियल पायलट लाइसेंस या हेलीकॉप्टर पायलट कॉमर्शियल लाइसेंस होना चाहिए.
कैबिनेट सचिवालय में चयन होने पर मिलती है सैलरीजो भी उम्मीदवार कैबिनेट सचिवालय के इस भर्ती के लिए अप्लाई कर रहे हैं, उनका चयन होने पर 1.52 लाख सैलरी का भुगतान किया जाएगा.यहां देखें अप्लाई लिंक और नोटिफिकेशनCabinet Secretariat Recruitment 2024 के लिए आवेदन करने का लिंकCabinet Secretariat Recruitment 2024 Notification
कैबिनेट सचिवालय में ऐसे करें आवेदनआधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित फॉर्मेट में आवेदन फॉर्म भर सकते हैं और अपना विधिवत भरा हुआ आवेदन फॉर्म को लोधी रोड, हेड पोस्ट ऑफिसर, नई दिल्ली-110003 को भेजना होगा.
ये भी पढ़ें…140000 सैलरी वाली पानी है नौकरी, तो ईएसआईसी में फटाफट करें अप्लाई, बस करना है ये काममहाराष्ट्र बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट पर ये है लेटेस्ट अपडेट्स, जानें कब होगा जारी
Tags: Cabinet, Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, Jobs, Jobs in india, Jobs news
FIRST PUBLISHED : May 12, 2024, 17:56 IST