राजस्थान में हाड़ कंपा देने वाली सर्दी, सर्द हवाओं ने कंपकंपाया, जीना हुआ मुहाल, जानें IMD का पूर्वानुमान

जयपुर. राजस्थान में सर्दी का सितम कम होने का नाम नहीं ले रहा है. आज भी खून जमा देने वाली सर्दी ने लोगों को कंपकंपा रखा है. कोहरे से भले ही मामूली राहत मिल गई हो लेकिन सूखी सर्दी ने लोगों को बेहाल कर रखा है. गर्म कपड़ों में लिपटे होने के बावजूद धूजणी छूटी हुई है. सुबह-सुबह सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. हल्की सर्द हवाओं से राहगीरों के कदम ठिठके हुए हैं. जगह-जगह लोग अलाव का सहारा लेकर सर्दी से दूर भगाने के जतन कर रहे हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक अभी सूबे में मौसम शुष्क बना हुआ है. कई जगह शीतलहर दर्ज की गई है. इसके कारण तापमान स्थिर बना हुआ है. प्रदेश के कई इलाकों में अभी कोहरा छाया हुआ है. जयपुर में शनिवार को न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. प्रदेश का सिरोही 5.1 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे सर्द शहर रहा. आगामी 26 जनवरी तक पूरे राजस्थान में मौसम के शुष्क बने रहने के आसार हैं. लिहाजा अभी सर्दी से बहुत ज्यादा राहत नहीं मिलने वाली है.
सर्दी से राहत के लिए अभी एक दो दिन इंतजार करना पड़ेगा
शेखावाटी के कुछ इलाकों में अभी भी धुंध छाई हुई हैण् अमूमन प्रदेश में सबसे ठंडा रहने वाले फतेहपुर में शनिवार को पारा 6.2 डिग्री पर स्थिर बना रहा. वहीं देशभर में सबसे गर्म और सर्द शहर के रूप में पहचान रखने वाले चूरू शहर में भी तापमान 6.2 डिग्री पर टिका हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल सर्दी से राहत पाने के लिए एक दो दिन और इंतजार करना पड़ेगा.
.
Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Weather Alert
FIRST PUBLISHED : January 21, 2024, 08:03 IST