Health
आटे में मिलाकर लगा ली ये चार चीजें…चेहरा देख जलने लगेगी सहेलियां! 40 की उम्र में भी दिखेगी 18 वाली खूबसूरती

02
पिछले एक दशक से कार्यरत, लाइफ स्टाइल एक्सपर्ट शुभम श्रीवास्तव बताते हैं कि बेजान और लटकी त्वचा के लिए चावल के आटे से बेहतर और कुछ नहीं हो सकता है. यदि आप इसमें शहद, नींबू, मुल्तानी मिट्टी और एक गोली विटामिन E की मिला दें, तो एक ऐसा मिश्रण तैयार हो जाएगा, जिसका लेप तैयार कर चेहरे पर लगाने से झुर्रियां, डार्क सर्कल और डलनेस जैसी समस्या का समाधान हो सकता है.