फ्रांस: मरीन ले पेन को पांच साल के लिए सार्वजनिक पद से रोका गया

Last Updated:March 31, 2025, 17:21 IST
France Latest News: फ्रांस की अदालत ने मरीन ले पेन को पांच साल के लिए किसी भी सरकारी पद संभालने से रोक दिया है और चार साल की जेल सजा सुनाई है, जिससे वह 2027 के राष्ट्रपति चुनाव में भाग नहीं ले सकेंगी.
मरीन ले पेन अब फ्रांस के राष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा नहीं ले सकेंगी. (फाइल फोटो)
हाइलाइट्स
मरीन ले पेन को 5 साल के लिए सार्वजनिक पद से बैन किया गया.मरीन ले पेन को 4 साल की जेल सजा सुनाई गई.ले पेन 2027 के राष्ट्रपति चुनाव में भाग नहीं ले सकेंगी.
पेरिस. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की राह का सबसे बड़ा रोड़ा हट गया है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि फ्रांसीसी अदालत ने मरीन ले पेन को तुरंत प्रभाव से पांच साल के लिए सरकारी पद संभालने से रोक दिया है. मरीन ले पेन को चार साल जेल की सजा सुनाई गई है, जबकि दो साल के लिए उन्हें सस्पेंड किया गया हैं. कोर्ट के इस फैसले से तय हो गया है कि ले पेन अब 2027 के राष्ट्रपति चुनाव में भाग नहीं ले सकेंगी.
ले पेन पर €100,000 (£82,635) का जुर्माना भी लगाया गया है. वह संभवतः जेल की सज़ा के ख़िलाफ़ अपील करेगी, इसलिए यह सज़ा अब लागू नहीं होगी. यह निश्चित रूप से ले पेन और उनकी पार्टी के लिए एक बड़ा झटका है. इसका उनके, उनकी पार्टी और फ्रांसीसी लोकतंत्र पर गहरा प्रभाव पड़ेगा.
उनके कुछ विरोधियों ने कहा कि वे उम्मीद कर रहे थे कि उन्हें राष्ट्रपति चुनाव लड़ने से ना रोका जाए – उन्होंने कहा कि वे उन्हें न्यायिक प्रणाली के माध्यम से नहीं, बल्कि बैलेट बॉक्स में लड़ना चाहते हैं. लेकिन अब पूरा खेल बदल गया है. ले पेन चुनावी दौड़ से बाहर हैं और वह बहुत नाराज हैं. कोर्टरूम से निकलते हुए उनके चेहरे पर गुस्से का भाव साफ नजर आ रहा था.
नेशनल रैली (आरएन) के अध्यक्ष जॉर्डन बार्डेला ने ‘एक्स’ पर लिखा, “यह सिर्फ मरीन ले पेन नहीं है जिसे गलत तरीके से सजा दी गई है: यह फ्रांसीसी लोकतंत्र है जिसे मार डाला गया है.” बार्डेला, जो 29 वर्ष के हैं, आरएन के एक उभरते सितारे हैं – और अब 2027 में इसके राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनने की दौड़ में होंगे. मरीन ले पेन को दोषी होने के फैसले की उम्मीद थी, लेकिन कोर्ट से जो सजा मिली है, उसकी उम्मीद नहीं थी.
ले पेन के अनुसार – जैसा कि उन्होंने रविवार को एक अखबार को बताया – जज इतनी हिम्मत नहीं करेंगे कि उन्हें राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ने से रोक दे. उन्हें उम्मीद थी कि उन्हें अयोग्यता की अवधि मिलेगी, हां – लेकिन यह अपील लंबित रहने तक स्थगित रहेगी, जिससे 2027 में चौथी बार शीर्ष पद के लिए चुनाव लड़ने का रास्ता खुल जाएगा.
First Published :
March 31, 2025, 16:54 IST
homeworld
मैक्रों की राह का सबसे बड़ा रोड़ा हटा, मरीन पेन पर कोर्ट ने लगाया 5 साल का बैन