एल्विश यादव ने NGO घोटाले पर सफाई दी, मुनव्वर के बयान का विरोध

Last Updated:December 21, 2025, 11:52 IST
एल्विश यादव ने NGO स्कैम के आरोपों को खारिज किया. मुनव्वर फारूकी के ताने पर जवाब देते हुए कहा कि वह मदद के पैसे नहीं लेते और अपनी कमाई से संतुष्ट हैं. चलिए बताते हैं एल्विश यादव ने क्या कहा है और पूरा मामला क्या है.
ख़बरें फटाफट
यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव ने NGO स्कैम के आरोपों पर रिएक्ट किया है. उन्होंने हाल में ही एक वीडियो शेयर किया था जिसमें एक फॉलोअर की मदद के लिए फैंस से रिक्वेस्ट की थी. एल्विश ने बताया था कि एक परिवार है जिनके बच्चे को ऐसी बीमारी है जिसका खर्च 9 करोड़ रुपये होगा. ऐसे में उन्होंने अपने सभी फॉलोअर्स से मदद की गुहार लगाई थी. इस वीडियो पर स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने ताना मारा था. उन्होंने कहा था कि कुछ एनजीओ इंफ्लूएंसर और सेलेब्स को दान की इमोशनल अपील करने के बदले में पैसे देते हैं.
मुनव्वर फारूकी के इन आरोपों को लेकर अब एल्विश यादव ने रिएक्ट किया है. उन्होंने कहा है कि उन्हें इस तरह के हथकंडे अपनाने की कोई जरूरत नहीं है. वह अपनी कमाई से बहुत संतुष्ट है. वह पैसा कमाने के लिए कभी भी इस तरह के काम में शामिल नहीं होंगे. बल्कि ये तो कुछ लोगों की सोच है जो इसे गलत तरह से पेश कर रहे हैं.



