अमायरा केस में कार्रवाई की मांग! जयपुर में लगे शिक्षा मंत्री के लापता पोस्टर, देखें वायरल वीडियो

जयपुर न्यूज: नीरजा मोदी स्कूल में छात्रा अमायरा की संदिग्ध मौत के मामले में सरकार की कार्रवाई को लेकर परिजनों और स्थानीय लोगों में आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी विरोध के बीच शुक्रवार को शहर के कई इलाकों में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के गुमशुदगी जैसे पोस्टर लगाए गए, जिन्हें देखकर लोग हैरान रह गए. पोस्टरों पर लिखा है “शिक्षा मंत्री लापता, अमायरा को न्याय कब?”परिजनों का आरोप है कि अमायरा की मौत को लेकर सरकार और शिक्षा विभाग संवेदनहीन रवैया अपना रहे हैं. कई दिनों से वे मामले की निष्पक्ष जांच और जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इसी नाराज़गी के चलते परिजनों और सामाजिक संगठनों ने पोस्टर लगाकर अपना विरोध दर्ज कराया.शहर में यह पोस्टर जयपुर के प्रमुख चौराहों, बाज़ारों, बस स्टॉप, स्कूलों के पास और आवासीय इलाकों में लगाए गए हैं. राहगीर भी पोस्टर देखकर रुककर मामले की जानकारी लेते नज़र आए. स्थानीय लोगों का कहना है कि एक स्कूली छात्रा की मौत जैसे गंभीर मामले में सरकार की चुप्पी चिंता पैदा करती है.अमायरा के परिजनों ने आरोप लगाया है कि स्कूल प्रबंधन पर ही नहीं, बल्कि स्थानीय प्रशासन पर भी कार्रवाई को लेकर ढिलाई बरती जा रही है. वहीं, पोस्टर लगाने वालों का कहना है कि जब तक बच्ची को न्याय नहीं मिलता, तब तक यह विरोध जारी रहेगा. उधर, मामले को लेकर सरकार और शिक्षा विभाग पर दबाव भी बढ़ रहा है. लोग सोशल मीडिया पर भी गुमशुदगी पोस्टर की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं. जयपुर में यह घटना छात्रों की सुरक्षा और निजी स्कूलों की जवाबदेही पर एक बार फिर बड़ा सवाल खड़ा कर रही है.



