National

देश में अगले 5 दिनों तक बारिश की संभावना, मौसम विभाग का पूर्वानुमान.

Agency:Hindi

Last Updated:February 24, 2025, 06:08 IST

Weather News: जैसे-जैसे फरवरी अपने अंत की ओर जा रहा है, वैसे-वैसे मौसम का पारा भी चढ़ने लगा है. दिल्ली का ही तापमान दे लीजिए, रविवार को देश की राजधानी सामान्य से 1.6 डिग्री अधिक गर्म रही. वहीं गोवा, कोंकण और को…और पढ़ेंफिर से लौट कर आ रही है बारिश? कश्मीर से यूपी तक गिरेगा पारा, IMD का अपडेट

उत्तर भारत में फिर से बारिश होने की संभावना है.

हाइलाइट्स

उत्तर भारत में फरवरी में फिर से बारिश की संभावना.दिल्ली का तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया.देश के कई हिस्सों में अगले 5 दिन बारिश की संभावना.

Weather News: देश का मौसम का लगातार बदल रहा है. जैसे कि पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ बारिश, मैदानी भाग में सुबह शाम ठंड तो दिन में गर्मी, वहीं, दक्षिण भारत खासकर समुद्र तटीय इलाकों में उमस वाली गर्मी होने लगी है. वहीं, मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि मैदानी भागों में फिर से बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, मार्च की शुरूआत बारिश से होगी. दरअसल, 26 फरवरी से मौसम बदल रहा है और जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना है.

मौसम विभाग ने बताया कि नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में अभी भी हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी है. रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में असम-मेघालय के कई जगहों पर, ओडिशा, पश्चिम बंगाल के गंगा वाले भाग, मणिपुर, नाागलैंड, मिजेरम और त्रिपुरा में जमकर बारिश हुई है. मौसम विभाग ने बताया कि Easterly Wave या ऐटमॉफेरिक प्रेशर की वजह से अंडमान निकोबार के साथ-साथ मॉर्ठ ईस्ट के राज्यों में गरज-तड़प के साथ बारिश होने की संभावना है.

5 दिन बारिश होगीमौसम विभाग की माने तो भारत से बहुत दूर एक पश्चिमी विक्षोभ की वजह से आने वाले 24 से 48 घंटे के बीच 5 दिनों तक लगातार बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि 25 फरवरी से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में ठीक-ठाक बारिश होने की संभावना है. वहीं, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़ और आसपास के राज्यों में 26 फरवरी से 1 मार्च तक बारिश होने की संभावना है. इधर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 27 और 28 फरवरी को बारिश की संभावना है. वहीं, पूर्वांचल और पूर्वी राजस्थान में भी बारिश की संभावना है.

पारा चढ़ रहा है?मौसम विभाग की पूर्वानुमान को देखे तो आने वाले 24 से 48 घंटे के बीच देश के कई हिस्से में बारिश होने की संभावना है. मगर, देश में अभी मौसम का तापमान बढ़ ही रहा है. दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 1.2 डिग्री अधिक है. मौसम विभाग ने बताया कि दिन में राष्ट्रीय राजधानी में आसमान काफी हद तक साफ रहा तथा न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आर्द्रता 96 प्रतिशत से 44 प्रतिशत के बीच रहा. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, शाम छह बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 143 दर्ज किया गया, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है.

फिर से पारा गिरने की संभावना? मौसम विभाग की माने तो फिलहाल पूरे देश में तापमान लगातार बढ़ रहा. मगर, मौसम तो पल-पल बदलते रहता है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 26 फरवरी से उत्तरी भारत के मैदानी भागों में बारिश की संभावना है. वहीं, पहाड़ों पर और नॉर्थ ईस्ट में लगातार बारिश हो रही है तो पारा गिरने का भरपूर संभावना है. फिलहाल, सेंट्रल इंडिया, कोस्टल इंडिया, पूर्वी और पश्चिमी इंडिया में हर जगह पारा चढ़ ही रहा है. वहीं, गुजरात और महाराष्ट्र में मौसम में अभी दो दिनों तक मौसम में किसी भी प्रकार की बदलाव की संभावना नहीं दिख रही है.


Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

February 24, 2025, 06:08 IST

homenation

फिर से लौट कर आ रही है बारिश? कश्मीर से यूपी तक गिरेगा पारा, IMD का अपडेट

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj