Rajasthan

सेना के वेटरन्स के सम्मान में दौड़ा जयपुर, CM भजन लाल शर्मा ने ऑनर रन को फ्लैग ऑफ किया

Last Updated:December 08, 2025, 12:01 IST

जयपुर में सप्त शक्ति कमांड द्वारा आयोजित ‘ऑनर रन’ में वेटरन्स, सैनिकों, पैरा-एथलीट्स और नागरिकों ने भाग लिया, जिसे राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मंजिंदर सिंह ने फ्लैग ऑफ किया.वेटरन्स के सम्मान में दौड़ा जयपुर, CM भजन लाल शर्मा ने ऑनर रन को फ्लैग ऑफ किया

जयपुर: ‘सप्त शक्ति कमांड, ने जयपुर में ‘ऑनर रन’ का सफल आयोजन किया. यह कार्यक्रम भारतीय सशस्त्र बलों के वेटरन्स और वीर सैनिकों को सम्मान देने के लिए आयोजित किया गया था. इसमें सेना के जवानों के साथ-साथ बड़ी संख्या में नागरिकों ने भी भाग लिया. दौड़ की शुरुआत ऐतिहासिक ‘अल्बर्ट हॉल संग्रहालय’ से हुई और प्रतिभागियों ने जेएलएन मार्ग पर उत्साह के साथ दौड़ लगाई. कार्यक्रम ने वेटरन्स, सेवारत सैनिकों, एनसीसी कैडेट्स, प्रोफेशनल रनर्स, पैरा-एथलीट्स, परिवारों और स्थानीय लोगों को एक साथ लाकर देशभक्ति और एकता का संदेश दिया.

Source: रक्षा मंत्रालय

10 किमी और 5 किमी की दौड़ को राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा ने फ्लैग ऑफ किया. 21 किमी की दौड़ को सप्त शक्ति कमांड के आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मंजिंदर सिंह ने वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में फ्लैग ऑफ किया.

दोनों ही अतिथियों की मौजूदगी से प्रतिभागियों में खास उत्साह देखने को मिला. आर्मी कमांडर ने कहा कि “प्रतिभागियों का हर कदम उन वीरों को समर्पित है जिन्होंने देश की रक्षा में अपना जीवन लगा दिया”. वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि “‘ऑनर रन’ सिर्फ दौड़ नहीं, बल्कि हमारे सैनिकों के साहस और बलिदान को नमन करने का अवसर है”.

Source: रक्षा मंत्रालय

कार्यक्रम में 21 किमी, 10 किमी और 5 किमी की टाइम्ड रन आयोजित हुईं, जिनके लिए कुल ₹22.7 लाख की पुरस्कार राशि रखी गई थी। इससे खेल और फिटनेस को बढ़ावा मिला. कार्यक्रम से पहले प्रमोशनल रन, कर्टेन रेज़र और बीब एक्सपो जैसी गतिविधियों ने शहर में उत्साह का माहौल बना दिया था. पैरा-एथलीट्स और वेटरन्स की उपस्थिति सभी के लिए प्रेरणादायक रही.

कार्यक्रम का समापन‘ऑनर रन’ का समापन उत्साहपूर्ण समारोह के साथ हुआ, जिसने यह संदेश दिया कि जयपुर के लोग सशस्त्र बलों के प्रति सम्मान और गर्व की भावना से भरे हुए हैं.यह आयोजन आर्मी डे परेड 2026 से पहले एक खास प्रील्यूड भी साबित हुआ, जिसने नागरिकों को साहस, अनुशासन और सेवा जैसे मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा दी.

About the AuthorMohit Chauhan

Mohit Chauhan is an experienced Editorial Researcher with over seven years in digital and television journalism. He specializes in Defence, International Relations and Strategic Military Affairs, with a strong …और पढ़ें

Location :

Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh

First Published :

December 08, 2025, 12:01 IST

homenation

वेटरन्स के सम्मान में दौड़ा जयपुर, CM भजन लाल शर्मा ने ऑनर रन को फ्लैग ऑफ किया

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj