Case filed against actor Sunny Deol Randeep Hooda including makers in Jalandhar for film jaat accusation of disrespecting Christianity | ‘जाट’पर संकट, सनी देओल-रणदीप हुड्डा सहित मेकर्स पर FIR, ईसाई धर्म के अनादर का आरोप

Last Updated:April 18, 2025, 08:47 IST
Jaat Controversy: सनी देओल और रणदीप हुड्डा की फिल्म जाट कुछ दिन पहले ही रिलीज हुई है. लेकिन रिलीज के एक हफ्ते बाद फिल्म की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही है. पंजाब में ईसाई समुदाय ने फिल्म में उनके धर्म से जुड़ी …और पढ़ें
फिल्म में रणदीप हुड्डा के किरदार का नाम ‘रणतुंगा है, जो खतरनाक खलनायक है.
हाइलाइट्स
सनी देओल और रणदीप हुड्डा पर FIR दर्ज हुई.फिल्म ‘जाट’ पर ईसाई धर्म के अनादर का आरोप.जालंधर में फिल्म मेकर्स के खिलाफ केस दर्ज.
नई दिल्ली. सनी देओल इन दिनों फिल्म ‘जाट’ को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त परफॉमेंस कर रही है. लेकिन रिलीज के बाद फिल्म एक बड़ी कंट्रोवर्सी में फंस गई है. सनी देओल और रणदीप हुड्डा की फिल्म जाट के खिलाफ पंजाब में ईसाई समुदाय द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया था. इसके बाद जालंधर में एफआईआर दर्ज की गई है. आरोप है कि फिल्म में रणदीप हुड्डा ने ईसा मसीह और ईसाई धर्म में इस्तेमाल की जाने वाली पवित्र चीजों का अनादर किया है.
जालंधर के सदर थाने में जाट फिल्म के बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल, रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार, निर्देशक गोपी चंद, निर्माता नवीन मालिनेनी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
क्यों कर रहे हैं विरोधजालंधर में ईसाई ने लिखित शिकायत देते हुए ये मांग की थी कि अगर कार्रवाई नहीं की गई तो पंजाब स्तर के सिनेमाघरों पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा. शिकायत में कहा गया है कि सीन में अनादर दिखाया गया है और इससे धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं. इससे पहले तमिलनाडु के लोग भी फिल्म को बैन करने की मांग कर चुके हैं, क्योंकि उनका कहना है कि फिल्म में लिट्टे समुदाय (लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम) को आतंकवादी बताया गया है.
‘जाट’ ने अब तक की इतनी कमाई‘जाट’ ने अपनी रिलीज के बाद से ही दर्शकों का ध्यान खींचा है. गुरुवार को फिल्म ने चार करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिसके साथ इसका कुल कलेक्शन 61.5 करोड़ रुपये हो गया है. फिल्म की कहानी, दमदार एक्शन सीक्वेंस और किरदारों की गहराई ने इसे दर्शकों के बीच लोकप्रिय बनाया है.
‘जाट 2’ का भी हुआ ऐलान‘जाट 2’ को लेकर खबर है कि अपकमिंग एक्शन फिल्म का निर्देशन भी गोपीचंद मलिनेनी करेंगे. वहीं, पोस्टर में निर्माता नवीन यरनेनी, रविशंकर वाई और टीजी विश्व प्रसाद के नाम भी उजागर किए गए हैं. ‘जाट 2’ का निर्माण भी मैत्री मूवी मेकर्स प्रोडक्शन हाउस करेगा. फिल्म के सीक्वल में सनी देओल की पुष्टि हुई है. हालांकि, अन्य कलाकारों के बारे में निर्माताओं ने जानकारी नहीं दी है.
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
April 18, 2025, 08:47 IST
homeentertainment
‘जाट’ पर संकट, सनी देओल-रणदीप सहित मेकर्स पर FIR, ईसाई धर्म के अनादर का आरोप



