चूरू: पाकिस्तानी मेहविश को भारत से निकालने की मांग, पहली पत्नी ने उठाई आवाज

Last Updated:April 25, 2025, 21:46 IST
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति के बीच भारत सरकार द्वारा पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के भीतर भारत छोड़ने की एडवांइजरी जारी करने के बाद पिथिसर गांव में रह रही पाकिस्तानी दुल्हन मेहविश को भी भारत से वाप…और पढ़ेंX
पाकिस्तानी दुल्हन को वापस भेजने की मांग
हाइलाइट्स
पाकिस्तानी दुल्हन मेहविश को भारत से भेजने की मांग.भारत-पाक तनाव के बीच 48 घंटे में भारत छोड़ने की एडवाइजरी.रहमान की पहली पत्नी फरीदा ने मेहविश पर अवैध गतिविधियों का आरोप लगाया.
चूरू. भारत की चर्चित प्रेम कहानियों में से एक सीमा हैदर और सचिन के बाद अगर किसी की चर्चा थी तो वह राजस्थान के चूरू जिले के गांव पिथिसर के रहमान और लाहौर निवासी मेहविश की थी. जहां प्यार के चलते पाकिस्तानी मेहविश सीमा लांघ भारत चली आई थी. लेकिन अब उसी मेहविश को पहलगाम आतंकी हमले के बाद वापिस पाकिस्तान भेजने की मांग की जा रही है.
दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति के बीच भारत सरकार द्वारा पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के भीतर भारत छोड़ने की एडवांइजरी जारी करने के बाद पिथिसर गांव में रह रही पाकिस्तानी दुल्हन मेहविश को भी भारत से वापिस पाकिस्तान भेजने की मांग उठने लगी है. पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर और सचिन जैसी ही प्रेम कहानी है, पाकिस्तानी मेहविश और चूरू के पिथिसर गांव निवासी रहमान की. जहां पहले से शादीशुदा रहमान पाकिस्तानी मेहविश के साथ भारत रहने लगा.
भारत की सुरक्षा को बताया मेहविश से खतराएसपी दफ़्तर पहुंची रहमान की पहली पत्नी फरीदा ने एसपी जय यादव से मेहविश को वापिस पाकिस्तान भेजने की मांग करते हुए कहा वह भादरा के वार्ड संख्या 15 की निवासी है जिसका निकाह, पिथिसर निवासी रहमान खान के साथ हुआ था. फरीदा और रहमान के दो बच्चे भी हुए लेकिन अब पिछले करीब 1 साल से उसके ससुराल वाले पाकिस्तान की रहने वाली महिला मेहविश को अवैध तरीके से भारत में रख रखा है. फरीदा ने कहा पाकिस्तानी महिला मेहवीश के अवैध गतिविधियों में शामिल होने की संभावना है. उसके ससुराल वालों के ताल्लुकात पाकिस्तान के नजदीक बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर, श्रीगंगानगर आदि जगह है जहां मेहविश जाकर भारत के सीमावर्ती इलाकों की सूचना पाकिस्तान को दे सकती है.
सोशल मीडिया पर हुई थी जान पहचानबता दें कि पाकिस्तान के लाहौर की रहने वाली मेहवीश की सोशल मीडिया पर चूरू के पिथिसर निवासी 30 वर्षीय रहमान से जान पहचान हुई. दोनों मोबाइल पर बातें करने लगे और इनका प्यार परवान चढ़ने लगा. मेहविश ने अपनी बहन और बहनोई से बातचीत कर रहमान को शादी के लिए प्रपोज कर दिया. प्रपोज करने के तीन दिन बाद साल 2022 में मेहविश ने रहमान से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए शादी कर ली. इस वक्त रहमान कुवैत में ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय कर रहा था. साल 2023 में मेहविश उमरा गई जहां रहमान भी पहुंच गया और दोनों ने मक्का में निकाह कर लिया था और साल 2024 में मेहविश पाकिस्तान से भारत आ गई और इसी नाराजगी के चलते रहमान की पहली पत्नी फ़रीदा अपने दो बच्चो के साथ भादरा अपने पीहर रहने लगी.
Location :
Churu,Churu,Rajasthan
First Published :
April 25, 2025, 21:46 IST
homerajasthan
सीमा हैदर की तरह…प्यार में लांघी सरहद, इस पाकिस्तानी दुल्हन वापस भेजने की मांग