अंता उपचुनाव : वसुंधरा राजे ने डाल रखा है डेरा, अब नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भी पहुंचे, जानें ताजा हाल

Last Updated:November 07, 2025, 17:17 IST
Anta By Election News : बारां जिले की अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव का माहौल गर्म है. भाजपा और कांग्रेस दोनों ने पूरी ताकत झोंक दी है. वसुंधरा राजे और टीकाराम जूली समेत बड़े नेता लगातार जनसंपर्क में जुटे हैं. 11 नवंबर के मतदान से पहले अंता की सियासत राज्य की प्रतिष्ठा बन गई है.
अंता. बारां जिले की अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहा है, वैसे-वैसे सियासी पारा चढ़ता जा रहा है. भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. नेताओं के दौरे, रैलियों और जनसंपर्क अभियानों से अंता की फिजा पूरी तरह चुनावी माहौल में रंग चुकी है. 11 नवंबर को होने वाले मतदान से पहले दोनों दलों ने प्रचार अभियान को अंतिम चरण में पहुंचा दिया है.
भाजपा की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्रचार की कमान अपने हाथों में ले रखी है. वे 4 जनवरी से ही लगातार अंता में सक्रिय हैं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें कर भाजपा की जड़ों को मजबूत करने में जुटी हैं. शुक्रवार को भी वसुंधरा राजे ने अंता देहात क्षेत्र में बूथ कार्यकर्ताओं और मंडल पदाधिकारियों से चर्चा की. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे घर-घर जाकर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में समर्थन जुटाएं. इस दौरान चुनाव प्रभारी सांसद दुष्यंत सिंह भी उनके साथ मौजूद रहे. दुष्यंत सिंह ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर मतदाताओं से सीधा संवाद कर रहे हैं और भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट की अपील कर रहे हैं.
टीकाराम जूली का कांग्रेस प्रचार अभियान तेजवहीं, कांग्रेस ने भी अपने प्रचार अभियान को जोरदार बनाया हुआ है. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली दो दिनों से अंता दौरे पर हैं. वे लगातार गांव-गांव जाकर कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया के पक्ष में समर्थन मांग रहे हैं. टीकाराम जूली ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा विपक्षी दलों को ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स के माध्यम से परेशान कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने जिन नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए, उन्हें पार्टी में शामिल कर ‘क्लीन चीट’ दे दी.
सियासी सरगर्मी चरम पर, नेताओं की बड़ी रैलियांगुरुवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अंता में एक बड़ी जनसभा की, वहीं बुधवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने अंता में रोड शो कर माहौल गर्मा दिया. अब जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, दोनों पार्टियों के बीच सियासी टकराव और तीखा होता जा रहा है. अंता की यह सीट अब सिर्फ स्थानीय नहीं, बल्कि राज्यस्तरीय प्रतिष्ठा की सीट बन चुकी है.
Anand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
November 07, 2025, 17:17 IST
homerajasthan
राजे ने डाल रखा है डेरा, अब नेता प्रतिपक्ष टीकाराम भी पहुंचे! जानें ताजा हाल



