jaipur greater nagar nigam Murlipura Zone | नगर निगम ग्रेटर की कुर्की की कार्रवाई, तीन सम्पत्तियां कुर्क, तीन ने जमा कराया पैसा
ग्रेटर नगर निगम जयपुर ने यूडी टैक्स के बकायादारों पर शिकंज कसना शुरू कर दिया है। इसकी शुरुआत गुरुवार को मुरलीपुरा जोन से की गई। यहां छह संपत्तियों पर कार्रवाई के लिए निगम दस्ता पहुंचा।
नगर निगम ग्रेटर की कुर्की की कार्रवाई, तीन सम्पत्तियों कुर्क, तीन ने जमा कराया पैसा
जयपुर। ग्रेटर नगर निगम जयपुर ने यूडी टैक्स के बकायादारों पर शिकंज कसना शुरू कर दिया है। इसकी शुरुआत गुरुवार को मुरलीपुरा जोन से की गई। यहां छह संपत्तियों पर कार्रवाई के लिए निगम दस्ता पहुंचा। इसमें तीन संपत्ति मालिकों ने मौके पर 7 लाख 34 हजार 287 रुपए जमा करा दिए, वहीं तीन संपत्तियों को बकाया जमा नहीं कराने पर कुर्की की कार्रवाई की गई।
उपायुक्त मुरलीपुरा जोन करणी सिंह ने बताया कि नगरीय विकास कर बकाया होने के कारण मुस्कान ट्रेडर्स, 80 कल्याण नगर रोड नं. 14 मुरलीपुरा के 138864 रुपए, सतवीर सिंह बालाजी धर्मकांटा मांचड़ा के 511412 रुपए, कैलाश चंद गोदारा, शॉप नं. 7 4 सी स्कीम बायपास रोड़ के 84011 रुपए, असरफ, 57 कल्याण नगर रोड नं. 14 मुरलीपुरा के 181956 रुपए, जगदीश चंद पंचोली, 6ए/7ए, जय नारायण, सीकर रोड के 220376 रुपए, न्यू रमेश डीजल, 15 महोदव नगर बायपास रोड के 192380 रुपए नगरीय बकाया होने के कारण सम्पत्तियों पर कुर्की की कार्रवाई की गई। मौके पर ही मुस्कान ट्रेडर्स,सतवीर सिंह बालाजी धर्मकांटा मांचड़ा एवं कैलाश चंद गोदारा शॉप नं. 7 4सी स्कीम ने मौके पर ही 734287 रूपये जमा की गई।