वूमेंस प्रीमियर लीग 2025: गुजरात जायंट्स बनाम यूपी वॉरियर्स मैच विवरण

Last Updated:February 16, 2025, 19:10 IST
Gujarat Giants vs UP Warriorz: वूमेंस प्रीमियर लीग 2025 (Women’s Premier League) का तीसरा मैच गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीच खेला जाएगा. गुजरात की कप्तान एश्लिग गार्डनर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने क…और पढ़ें
Gujarat Giants vs UP Warriors.
हाइलाइट्स
गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.यूपी वॉरियर्स की टीम पहले करेगी बैटिंग.मैच वडोदरा के कोटाम्बी में खेला जाएगा.
नई दिल्ली. वूमेंस प्रीमियर लीग 2025 (Women’s Premier League) का तीसरा मैच गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स (UP W vs Gujarat Giants) के बीच खेला जाएगा. मैच वडोदरा के कोटाम्बी में खेला जाएगा. गुजरात की कप्तान एश्लिग गार्डनर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. यानी यूपी वॉरियर्स की टीम पहले बैटिंग करती हुई नजर आएगी. आइए देखते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग XI.
एस्ले गार्डनर ने टॉस जीत के बाद कहा,” आज रात हम गेंदबाजी करेंगे. ओस की वजह से खेल मुश्किल हो जाता है, लेकिन मुझे लगता है कि इस मैदान पर बचाव करना भी मुश्किल है. इसलिए हमें जल्दी विकेट लेने की जरूरत है. हमने पहले गेम में बहुत अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन आज हमें मैदान में और अधिक सटीक होने की जरूरत है और गेंद को हाथ में लेकर सरल रहने की कोशिश करनी चाहिए. टीम में कोई बदलाव नहीं.”
यूपी वॉरियर्स की प्लेइंग XI- उमा छेत्री (विकेट कीपर), वृंदा दिनेश, श्वेता सेहरावत, किरण नवगिरे, ग्रेस हैरिस, दीप्ति शर्मा (कप्तान), ताहलिया मैकग्राथ, अलाना किंग, सोफी एक्लेस्टोन, साइमा ठाकोर, क्रांति गौड़
गुजरात जायंट्स की प्लेइंग XI- लॉरा वोल्वार्ड्ट, बेथ मूनी (डब्ल्यू), दयालन हेमलता, एशले गार्डनर (कप्तान), डींड्रा डॉटिन, हरलीन देओल, सिमरन शेख, तनुजा कंवर, सयाली सतघरे, प्रिया मिश्रा, काशवी गौतम
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 16, 2025, 19:04 IST
homecricket
GG vs UP W: गुजरात ने जीता टॉस, दीप्ति शर्मा की टीम पहली करेगी बैटिंग