YRKKH: अरमान के सामने बड़ा अल्टीमेटम! क्या शिवानी का होगा पोद्दार परिवार से Get Out होना तय?

Last Updated:February 28, 2025, 10:54 IST
Yrkkh Written Update 27 February: अरमान, शिवानी और अभिरा के साथ पूजा करता है, जिसे देखकर विद्या हैरान होती है. विद्या अरमान को शिवानी या खुद में से किसी एक को चुनने का अल्टीमेटम देती है. कावेरी साजिशें रचती है….और पढ़ें
विद्या का अल्टीमेटम….(फोटो साभार- hotstar)
हाइलाइट्स
विद्या ने अरमान को शिवानी या खुद में से चुनने का अल्टीमेटम दिया.कावेरी ने अरमान और विद्या के बीच तनाव बढ़ाने की कोशिश की.शिवानी ने अरमान और अभिरा के बीच दरार न डालने की विनती की.
नई दिल्ली : कल के एपिसोड में टीवी सीरियल के इस रोमांचक एपिसोड की शुरुआत अरमान के साथ होती है, जो शिवानी और अभिरा के साथ पूजा कर रहा होता है. लेकिन ये नजारा देखकर विद्या हैरान रह जाती है. परिवार में चल रही हलचल, कावेरी के ताने, विद्या की शर्त और अरमान की दुविधा इस कहानी को और दिलचस्प बना देते हैं. आइए जानते हैं कल के एपिसोड के बारे में डिटेल में-
शिवानी ये स्वीकार करती है कि किसी और के बच्चे को पालना आसान नहीं है और इसके लिए वो विद्या की आभारी है. लेकिन कावेरी को ये सब नागवार गुजरता है. वो आरोप लगाती है कि शिवानी, विद्या की जगह लेने की कोशिश कर रही है और इसे अशुभ भी बताती है. अभिरा स्थिति को संभालने की कोशिश करती है और विद्या को समझाने की कोशिश करती है कि शिवानी का ऐसा कोई इरादा नहीं है. इस बीच, अरमान दोनों से अपने मतभेद दूर करने की अपील करता है.
विद्या का अल्टीमेटम
परिवार में बढ़ते तनाव के बीच विद्या एक चौंकाने वाला कदम उठाती है. वो अरमान को कहती है कि उसे अब तय करना होगा कि वो किसके साथ रहेगा – शिवानी या विद्या? विद्या साफ करती है कि अरमान जिसे भी चुनेगा, वही माधव की पत्नी, उसकी मां और पोद्दार परिवार की बहू होगी.
अरमान इस सवाल से हैरान रह जाता है और चुनाव करने से मना कर देता है. जब शिवानी कुछ कहने की कोशिश करती है, तो अभिरा उसे रोक देती है. विद्या अरमान पर दबाव बनाती है और कहती है कि उसे इस फैसले के लिए सिर्फ एक दिन दिया जाएगा.
कावेरी की साजिश
विद्या के अल्टीमेटम के बाद, कावेरी इस मौके का फायदा उठाने की कोशिश करती है. वो अरमान को ताने मारती है और विद्या से सवाल करती है कि उसने अपने फैसले में अभिरा को क्यों शामिल किया. कावेरी ये भी चेतावनी देती है कि अभिरा कभी भी विद्या का साथ नहीं देगी.
विद्या मानती है कि उसने अरमान और अभिरा को अलग करने की कोशिश की थी, लेकिन वो इसमें असफल रही. दूसरी ओर, शिवानी विनती करती है कि वे अरमान और अभिरा के बीच और दरार न डालें. वो साफ रूप से कहती है कि वो बस अरमान के साथ रहना चाहती है.
अभिरा पर कावेरी की नई चाल
कावेरी, शिवानी को ये कहकर डराने की कोशिश करती है कि अगर वो पोद्दार हाउस में रही, तो वह न केवल अरमान को बल्कि अभिरा को भी खो देगी. अभिरा ये सब सुन लेती है और चौंक जाती है कि कावेरी, शिवानी का ब्रेनवॉश करने की कोशिश कर रही है.
अब बड़ा सवाल ये है कि क्या अरमान सच में विद्या का अल्टीमेटम मानकर फैसला करेगा? क्या अभिरा इस साजिश को रोक पाएगी? या फिर कावेरी की साजिश परिवार को और ज्यादा तोड़ देगी?
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
February 28, 2025, 10:54 IST
homeentertainment
Yrkkh: अरमान के सामने बड़ा अल्टीमेटम! क्या शिवानी का होगा घर से Get Out